पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वित्त मंत्रालय ने जारी किए और 17.4 अरब रुपये
इस्लामाबाद, 5 दिसम्बर। पाकिस्तान सरकार ने देश में प्रस्तावित आगामी आम चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग को और 17.4 अरब रुपये जारी कर दिए हैं। एक दिन पहले निर्वाचन आयोग ने धन मुहैया नहीं कराने पर चिंता जताई थी। राजनीतिक और आर्थिक दोनों तरह की अस्थिरता का सामना कर रहे पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होना है।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे देश में 8 फरवरी को होना है चुनाव
वित्त विभाग ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने देश में आम चुनाव कराने के लिए जुलाई, 2023 में जारी किए गए 10 अरब रुपये के अलावा पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) को 17.4 अरब रुपये जारी किए हैं।
आम चुनाव के लिए जारी कुल राशि 27.4 अरब रुपये हो चुकी है
बयान में कहा गया, ‘इससे आम चुनाव कराने के लिए कुल जारी राशि 27.4 अरब रुपये हो गई है। वित्त विभाग पाकिस्तान निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यकता पड़ने पर और धन का प्रावधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है, जब निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने के लिए तत्काल आवश्यक राशि जारी करने में देरी पर चिंता जताई थी।
निर्वाचन आयोग की चिंताओं का समाधान करते हुए कार्यवाहक सूचना मंत्री मुर्तजा सोलांगी ने कहा था कि सरकार आठ फरवरी के आम चुनाव से पहले ईसीपी की वित्तीय जरूरतों को पूरा करेगी। पिछले हफ्ते, निर्वाचन आयोग ने आगामी आम चुनावों में देरी के बारे में मीडिया की खबरों को ‘निराधार और भ्रामक’ करार देते हुए खारिज कर दिया।