1. Home
  2. कारोबार
  3. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं – FIIs की बिकवाली से घबराने की जरूरत नहीं, भारत की इकोनॉमी में है दम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं – FIIs की बिकवाली से घबराने की जरूरत नहीं, भारत की इकोनॉमी में है दम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं – FIIs की बिकवाली से घबराने की जरूरत नहीं, भारत की इकोनॉमी में है दम

0
Social Share

मुंबई, 18 फरवरी। भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि FIIs की प्रॉफिट बुकिंग के चलते बिकवाली आई है। वे ग्लोबल अनिश्चितता में बिकवाली करते हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत की इकोनॉमी में दम हैं। बजट में खपत और निवेश बढ़ाने वाले कदमों का एलान किया गया है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इंश्योरेंस में अधिक से अधिक FDI का स्वागत है। इंश्योरेंस सेक्टर में ज्यादा FDI की जरूरत है। इंश्योरेंस सेक्टर में और प्लेयर्स की जरूरत है। करदाता के लिए इनकम बैंड में बदलाव किया गया है। FIIs को निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है। प्रॉफिट बुक करने के लिए FIIs बिकवाली करते हैं। भारतीय बाजार की स्थिति में मजबूती बरकरार है। ग्लोबल अनिश्चितता में FIIs बिकवाली करते हैं। इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

नए I-T बिल पर 60,000 से ज्यादा इनपुट मिले

सीतारमण ने कहा कि हर MSME क्लस्टर में SIDBI की शाखाएं होंगी। नए टैक्स रिजीम में रेट करदाताओं के हित में है। सभी टैक्सपेयर्स के हित में इनकम बैंड पर फैसला लिया गया है। बजट में ग्रोथ को प्राथमिकता दी गई है। इमर्जिंग मार्केट से पैसा निकालने की खबर गलत है। ग्लोबल अनिश्चितता पर FIIs सेलिंग करते हैं। MSMEs के लिए तीन वर्षों में कई कदम उठाए गए हैं। नए I-T बिल पर 60,000 से ज्यादा इनपुट मिले हैं।

बजट के बाद मुंबई में इंडस्ट्री से मुलाकात के दौरान फाइनेंस सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने भी कहा है कि भारतीय बाजार में FIIs की बिकवाली से घबराने की जरूरत नहीं है। ग्लोबल अनिश्चतिता की वजह से FIIs बिकवाली कर रहे है। इकोनॉमी में मजबूती से बाजार को बल मिलेगा। FIIs इमर्जिंग मार्केट से बेचकर US में वापस जा रहे हैं। भारत की इकोनॉमी काफी मजबूत है। FIIs की बिकवाली से घबराने के जरूरत नहीं है। बजट में सभी सेक्टर को पुश देने की कोशिश की गई है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code