वित्त मंत्री निर्मला ने कहा – सरकार और आरबीआई क्रिप्टोकरेंसी पर संयुक्त रूप से निर्णय लेंगे
नई दिल्ली, 14 फरवरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी के मुद्दे पर सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मिलकर काम कर रहे हैं और इस बारे में कोई भी फैसला मिलकर ही लिया जाएगा।
"Both RBI and Ministry of Finance are on-board. Discussions are taking place…All decisions which are taken on it (digital currency) will be with both of us having had enough consultations."
– Smt @nsitharaman on crypto assets. pic.twitter.com/rzbeHJsC4o
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) February 14, 2022
क्रिप्टोकरेंसी ही नहीं, सभी मुद्दों पर सरकार व आरबीआई के बीच पूरा तालमेल
बजट सत्र का पहला चरण समाप्त होने के बाद सोमवार को यहां आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की परम्परागत बैठक को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी पर ही नहीं बल्कि सभी मुद्दों पर सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच पूरा तालमेल है।
देश में बैंकों की कार्यप्रणाली में काफी सुधार
एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड मामले में मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि एनडीए सरकार को एबीजी शिपयार्ड धोखाधड़ी मामले का पता चला और इस मामले पर बहुत जल्दी ही काररवाई की गई। उन्होंने कहा कि यह 2013 से पहले दिया गया कर्ज था और 2014 जनवरी से पहले यह ऋण एनपीए हो गया था। उन्होंने यह भी कहा कि देश में बैंकों की कार्यप्रणाली में बहुत सुधार हुआ है।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि देश में मुद्रास्फीति काफी नियंत्रण में हैं और पिछले अक्टूबर से इसमें लगातार गिरावट का रुख है।