1. Home
  2. हिन्दी
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड : ‘द कश्मीर फाइल्स’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार, बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन भी रही धूम
बॉलीवुड : ‘द कश्मीर फाइल्स’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार, बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन भी रही धूम

बॉलीवुड : ‘द कश्मीर फाइल्स’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार, बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन भी रही धूम

0
Social Share

मुंबई, 17 मार्च। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार छठे दिन भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। दक्षिण के सुपरस्टार प्रभास की ‘राधे श्याम’ और आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी बड़ी फिल्में सामने होने के बावजूद ‘द कश्मीर फाइल्स’ को इसका जरा भी नुकसान नहीं हुआ और फिल्म ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

छह दिनों में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79.25 करोड़ रुपये

फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जबर्दस्त भीड़ उमड़ रही है। रिलीज के छठे दिन फिल्म ने कथित तौर पर 19.05 करोड़ रुपये कमाये। छह दिनों में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 79.25 करोड़ रुपये हो चुके हैं। 5वें दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये की कमाई क थी और छठे दिन भी इसमें ग्रोथ दिखी।

Film ‘The Kashmir Files’ ready to enter 100 crore club, performs well on the sixth day at the box office

फिल्मी पंडितों का अनुमान है कि फिल्म का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन इस हफ्ते फिल्म की कमाई से ज्यादा रहेगी और यह जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर जाएगी। अब सभी की निगाहें होली की छुट्टियों और रिलीज के बाद से दूसरे वीकेंड पर टिकी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार, 18 मार्च को अक्षय कुमार और अनुपम खेर स्टारर बच्चन पांडे भी रिलीज हो रही है।

भाजपाशासित कई राज्यों में टैक्स फ्री की जा चुकी है फिल्म

‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज हुई थी। यह 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी सरीखे मुख्य भूमिका में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं और भाजपाशासित लगभग सभी राज्यों में इसे टैक्स फ्री किया जा चुका है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code