पेरू में सोने की खदान में लगी भीषण आग, 27 मजदूर जिंदा जले, 175 को सुरक्षित बाहर निकाला
लीमा, 8 मई। दक्षिणी पेरू में सोने की एक खदान में भीषण आग लगने से रात्रि पाली के दौरान वहां काम कर रहे कम से कम 27 मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने इस घटना को पेरू के इतिहास की सबसे खराब खनन त्रासदियों में से एक माना है।
खदान कंपनी यानाक्विहुआ ने एक बयान में कहा कि शनिवार तड़के दुर्घटना के बाद कुल 175 मजदूरों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया। बयान में कहा गया है कि जान गंवाने वाले 27 मजदूर एक ठेकेदार के लिए काम करते थे, जो खनन प्रक्रिया का प्रशिक्षण देता है। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
मीडिया में आई कुछ खबरों के अनुसार प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि सतह से लगभग 100 मीटर नीचे स्थित खदान के एक हिस्से में शॉर्ट सर्किट से विस्फोट हुआ। लोक मंत्रालय ने कहा है कि जांचकर्ता घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।