किसान नेता राकेश टिकैत को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
गाजियाबाद, 5 दिसंबर। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और कृषि कानूनों को लेकर पिछले एक वर्ष से भी ज्यादा समय से जारी किसान अंदोलन के अग्रणी नेताओं में एक राकेश टिकैत को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। गाजियाबाद के कौशांबी थाने में इस बाबत मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन कॉल के जरिए यह धमकी दी गई। राकेश टिकैत की सुरक्षा में लगे उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल नितिन शर्मा ने फोन कॉल रिसीव किया था। टिकैत को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी इसी तरह से मिल चुकी है।
कौशांबी थाने के इंचार्ज सचिन मलिक ने बताया कि नितिन शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले में आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है। संबंधित ऑडियो भी राकेश टिकैत द्वारा प्राप्त किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की जांच-पड़ताल की जाएगी। वह मोबाइल नंबर भी पुलिस ने प्राप्त कर लिया है, जिससे जान से मारने की धमकी दी गई है। हालांकि धमकी देने वाले ने धमकी देने की मंशा जाहिर नहीं की। उसने पहले गालियां दीं, फिर जान से मारने की धमकी दी।