1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. प्रतिका व स्मृति के विस्फोटक प्रहारों से भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, एक दिनी क्रिकेट में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
प्रतिका व स्मृति के विस्फोटक प्रहारों से भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, एक दिनी क्रिकेट में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

प्रतिका व स्मृति के विस्फोटक प्रहारों से भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, एक दिनी क्रिकेट में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

0
Social Share

राजकोट, 15 जनवरी। ओपनरद्वय प्रतिका रावल (154 रन, 129 गेंद, एक छक्का, 20 चौके) व कप्तान स्मृति मंधाना (135 रन, 80 गेंद, सात छक्के, 12 चौके) के विस्फोटक शतकीय प्रहारों से भारतीय महिला टीम ने बुधवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी और अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने के साथ इतिहास रच दिया। इसी क्रम में मेजबानों ने आयरिश टीम को 304 रनों से रौंद कर रख दिया। भारत की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है।

प्रतिका व स्मृति ने पहले विकेट पर जोड़े 233 रन

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम के लिए प्रतिका ने जहां वनडे करिअर का पहला शतक जड़ा वहीं स्मृति के बल्ले से 10वां शतक निकला। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 160 गेंदों पर हुई 233 रनों की साझेदारी की मदद से भारत ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 435 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

भारतीय महिला टीम ने पहली बार पार किया 400 का स्कोर

यह पहला मौका था, जब भारतीय महिलाओं ने 400 का स्कोर पार किया। इससे पहले उसका सर्वोच्च स्कोर 370 था, जो उसने आयरलैंड के विरुद्ध गत 12 जनवरी को दूसरे वनडे में बनाया था। भारतीय टीम इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा रनों का स्कोर करने वाली विश्व की चौथी टीम बन गई । भारत से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही पास है। न्यूजीलैंड की महिलाओं ने चार बार 400 से ज्यादा का स्कोर पार किया है। उन्हीं के नाम पहले तीन सर्वोच्च स्कोर भी हैं।

महिलाओं ने भारतीय पुरुष टीम को भी पछाड़ा

गौर करने वाली बात तो यह है कि भारतीय महिलाओं ने वनडे क्रिकेट में 435 रन बनाने के बाद अपने पुरुष समकक्षों को भी पीछे छोड़ दिया। वनडे क्रिकेट में भारतीय पुरुष टीम ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 418 रन बनाया था। अब महिला टीम ने भारत के लिए वनडे में ओवरआल नया रिकॉर्ड बना दिया है।

महिला वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाने वालीं टीमें

  • 491/4 – NZ-W बनाम IRE-W (डबलिन, 2018)
  • 455/5 – NZ-W बनाम PAK-W (क्राइस्टचर्च, 1997)
  • 440/3 – NZ-W बनाम IRE-W (डबलिन, 2018)
  • 435/5 – IND-W बनाम IRE-W (राजकोट, 2025)
  • 418/10 – NZ-W बनाम IRE-W (डबलिन, 2018)
  • 412/3 – AUS-W बनाम DEN-W (मुंबई, 1997)

आयरिश टीम 131 रनों पर बिखरी, भारत ने 3-0 से जीती सीरीज

मैच की बात करें तो भारत के पहाड़ सरीखे स्कोर के सामने आयरिश टीम 31.4 ओवरों में 131 रनों पर बिखर गई और 304 रनों की पराजय गले लगा बैठी। भारतीय महिलाओं की एक दिनी में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही मेजबान महिलाओं ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 का क्लीन स्वीप हासिल कर लिया।

स्कोर कार्ड

आयरिश पारी में दीप्ति शर्मा (3-27) व तनुजा कंवर (2-31) और उनकी साथी गेंदबाजों के सामने ओपनर सारा फोर्ब्स (41 रन, 44 गेंद, सात चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहीं। उनके अलावा ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (36 रन, 43 गेंद, छह चौके) ही 20 रनों के ऊपर जा सकीं।

स्मृति ने भारत के लिए खेली तीव्रतम शतकीय पारी

इसके पूर्व भारतीय पारी की तेज शुरुआत हुई और प्रतिका व स्मृति ने 233 रनों की द्विशतकीय भागीदारी कर दी। यह महिला वनडे में भारत की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस दौरान भारत के लिए तीव्रतम शतक (70 गेंद) जड़ने वालीं मंधाना 27वें ओवर में ओर्ला प्रेंडरगैस्ट का शिकार बनीं। स्मृति से पहले हरमनप्रीत ने पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों पर भारत का तीव्रतम शतक बनाया था।

स्मृति के बाद प्रतिका ने ऋचा संग भी की शतकीय भागीदारी

प्रतिका ने ऋचा घोष (59 रन, 42 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) के ,छ दूसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े। ऋचा को 38वें ओवर में अर्लीन केली ने बोल्ड किया जबकि प्रतिका की पारी का अंत फ्रेया सार्जेंट ने 44वें ओवर में किया। तेजल हसब्निस ने 28 और हरलीन देओल ने 15 रनों का अंशदान किया।

प्रतिका बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज

महिला वनडे में भारत के लिए तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वलीं दिल्ली की 24 वर्षीया प्रतिका रावल की बात करें तो उन्हें सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अलावा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया। उन्होंने तीन मैचों में कुल 310 रन बनाए। खेली। प्रतिका से बड़ी पारी खेलने वालीं दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर हैं। दीप्ति ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 188 रन बनाए थे जबकि हरमनप्रीत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध नाबाद 171 रनों की पारी खेली थी।

शुरुआती 6 वनडे मैचों में बना चुकी हैं 444 रन

सच पूछें तो प्रतिका का बल्ला इन दिनों जमकर बोल रहा है। वह दिसम्बर 2024 में डेब्यू के बाद से छाई हुई हैं। वह अब तक छह वनडे पारियों में 74 के औसत से 444 रन जोड़ चुकी हैं। यह शुरुआती छह महिला वनडे मैचों के बाद किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। उन्होंने थाईलैंड की नत्थाकन चंथम को पछाड़ा है, जिन्होंने छह वनडे में 322 रन जुटाए थे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code