विरुधुनगर, 6 जुलाई। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में रविवार को एक और पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक श्रमिक की मौत हो गई और चार अन्य कर्मचारी घायल हो गए। यह हादसा जिले के सात्तूर इलाके में गणेशन के स्वामित्व वाली एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ। एक हफ्ते में जिले में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की यह दूसरी घटना है।
विस्फोट से करीब 10 किलोमीटर दूर तक हुआ कम्पन
प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 से अधिक कमरों वाली पटाखा फैक्ट्री में रविवार सुबह श्रमिक काम पर आए। तभी एक कमरे में अचानक आग लग गई और पटाखे तेज आवाज के साथ फट गए, जिससे करीब 10 किलोमीटर दूर तक कम्पन हुआ। आग के चलते 10 से अधिक कमरे जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद आग लगने से एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
फोरमैन गिरफ्तार, फैक्ट्री मालिक फरार
पुलिस ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के सिलसिले में फोरमैन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मालिक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं, राजस्व विभाग ने फैक्ट्री के संचालन पर अस्थायी रोक लगा दी है।
1 जुलाई को पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में 10 लोगों की हुई थी मौत
इससे पहले, गत एक जुलाई को विरुधुनगर जिले के ही शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।
