टी20 विश्व कप : इंग्लैंड ने तोड़ा न्यूजीलैंड का अजेय क्रम, श्रीलंका से हारकर अफगानिस्तान बाहर
ब्रिस्बेन, 1 नवम्बर। जोस बटलर की कप्तानी पारी (73 रन, 47 गेंद, दो छक्के, सात चौके) व एलेक्स हेल्स (52 रन, 40 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के साथ उनकी मजबूत भागीदारी की मदद से गत उपजेता इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराकर टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में उसका अजेय क्रम तोड़ दिया और ग्रुप एक से खुद की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें मजबूत कर लीं। इसके पूर्व दिन में यहीं खेले गए इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में श्रीलंका ने छह विकेट की जीत से अफगानिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
England ward off Glenn Phillips to go level on points with Australia and New Zealand in Group 1 of the #T20WorldCup 2022 🙌#ENGvNZ | 📝: https://t.co/LTgE7VWHFc pic.twitter.com/8474h9ZNNk
— ICC (@ICC) November 1, 2022
फिलिप्स व विलियम्सन की कोशिशें कीवियों के काम न आईं
ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने बटलर व हेल्स के बीच 62 गेंदों पर 81 रनों की भागीदारी के सहारे छह विकेट पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम ग्लेन फिलिप्स (62 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व कप्तान केन विलियम्सन (40 रन, 40 गेंद, तीन चौके) की कोशिशों के बावजूद छह विकेट पर 159 रनों तक पहुंच सकी।
धनंजय डीसिल्वा ने सुनिश्चित की श्रीलंका की जीत
उधर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वानिंदु हसरंगा डीसिल्वा (3-13) व उनके साथी गेंदबजों के सम्मुख आठ विकेट पर 144 रनों तक पहुंच सकी थी। जवाब में श्रीलंका ने धनंजय डीसिल्वा के नाबाद अर्धशतक (66 रन, 42 गेंद, दो छक्के, छह चौके) की मदद से 18.3 ओवरों में चार विकेट पर 148 रन बनाकर चार मैचों में दूसरी जीत हासिल की।
Sri Lanka live to fight another day and knock Afghanistan out of the #T20WorldCup semi-final race.#AFGvSL | 📝: https://t.co/7wl55jzhXW
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action 👉 https://t.co/76r3b73roq pic.twitter.com/EhQ90BqROh
— ICC (@ICC) November 1, 2022
न्यूजीलैंड शीर्ष पर कायम, इंग्लैंड दूसरे स्थान पर उछला
दिन के मैचों के बाद ग्रुप एक में जो तस्वीर उभरी है, उसके हिसाब से न्यूजीलैंड की टीम चार मैचों में पहली हार के बावजूद पांच अंक लेकर शीर्ष पर कायम है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के भी इतने ही अंक हैं। लेकिन अंग्रेज बेहतर नेट रन रेट के सहारे दूसरे स्थान पर जा पहुंचे हैं।
दूसरे शब्दों में कहें तो अब अंतिम दौर के मैचों से ही सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला होगा, जब न्यूजीलैंड की आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान और इंग्लैंड की श्रीलंका से टक्कर होगी। श्रीलंका ने एक मैच के रहते चार अंक बटोरे हैं। आयरलैंड के तीन अंक हैं और अफगानिस्तान के खाते में दो अंक हैं।
भारत व बांग्लादेश के बीच एडिलेड में होगा अहम मुकाबला
इस बीच बुधवार को टीम इंडिया एडिलेड ओवल की दूधिया रोशनी में बांग्लादेश से ग्रुप दो में अपना अहम मुकाबला खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के तीन-तीन मैचों से चार-चार अंक हैं। इस मैच से पहले इसी ग्राउंड पर दो क्वालीफायर – जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स आमने-सामने होंगे। पाकिस्तान पर उलटफेरयुक्त जीत हासिल करने वाले जिम्बाब्वे के तीन अंक हैं जबकि नीदरलैंड्स तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।