लीड्स टेस्ट : भारत की पारी और 74 रनों से शर्मनाक पराजय, इंग्लैंड ने सीरीज में की बराबरी
लीड्स, 28 अगस्त। तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन (5-65) की अगुआई में अंग्रेज गेंदबाजों ने शनिवार को यहां हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी नई गेंद से भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाजी ध्वस्त कर दी और टीम इंडिया को आशंकाओं के अनुरूप इंग्लैंड के हाथों पारी और 76 रनों की शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा।
केनिंगटन ओवल में 2 सितम्बर से होगा चौथा टेस्ट
इसके साथ ही इंग्लैंड ने लार्ड्स टेस्ट में मिली करारी हार का हिसाब चुकता कर लिया और अब मेजबानों ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 का बराबरी कर ली है। दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट लंदन के केनिंगटन ओवल में दो सितम्बर से खेला जाएगा।
दूसरी पारी में 278 रनों पर सीमित हो गई टीम इंडिया
भारत ने पिछली शाम के स्कोर दो विकेट पर 215 रनों (80 ओवर) से शनिवार को अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो शतक से नौ रन दूर रहे चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली 45 के निजी स्कोर पर क्रीज में थे जबकि उनके बीच 99 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। लेकिन शुरुआत में ही चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की भागीदारी टूटने के बाद अंग्रेज गेंदबाज हावी हो गए और लंच के पहले ही भारत की पूरी टीम 99.3 ओवरों में 278 पर सीमित हो गई।
63 रनों की वृद्धि पर गिर गए अंतिम आठ विकेट
इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद से शुरुआत की और रॉबिंसन ने तीसरी ही गेंद पर पुजारा (91 रन, 189 गेंद, 275 मिनट, 15 चौके) को पगबाधा क्या किया कि उसके बाद लाइन ही लग गई। कोहली (55 रन, 125 गेंद, 173 मिनट, आठ चौके) पिछली शाम के अपने स्कोर में 10 रन जोड़कर रॉबिंसन के ही शिकार बने। उसके बाद रविंद्र जडेजा (30) व अजिंक्य रहाणे (10) ही दहाई का मुंह देख सके। कुल मिलाकर चौथे दिन 19.3 ओवरों में 63 रनों की वृद्धि पर अंतिम आठ बल्लेबाज निकल गए।
रॉबिंसन ने सीरीज में दूसरी बार किए पांच शिकार
A second five-wicket haul in just his fourth Test 🤯
Congrats Robbo 👏
Scorecard & Videos: https://t.co/XT0G6VUPcB#ENGvIND pic.twitter.com/Hsdp39GMqs
— England Cricket (@englandcricket) August 28, 2021
‘मैन ऑफ द मैच ’रॉबिंसन की बात करें तो सीरीज में यह उनका दूसरा पांच विकेट था। उन्होंने ड्रॉ छूटे नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में 85 रन देकर पांच विकेट लिए थे। देखा जाए तो ऑफ-फील्ड विवादों के कारण टेस्ट क्रिकेट की कठिन शुरुआत के बाद लंबे कद का यह सीमर इस टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है। उनके टेस्ट करिअर का यह सिर्फ चौथा टेस्ट था। रॉबिंसन के अलावा क्रेग ओवर्टन ने 47 पर तीन विकेट लिए जबकि जेम्स एंडरसन और मोईन अली को एक-एक सफलता मिली।
भारत की पराजय तो पहले ही दिन तय हो गई थी
वैसे देखा जाए तो भारत की हार पहले ही दिन तय हो गई थी, जब उसकी पहली पारी सिर्फ 78 रनों पर बिखर गई थी। उसके बाद कप्तान जो रूट के लगातार तीसरे शतक के बीच मेजबान जब 432 तक जा पहुंचे तो फिर भारत के सामने पारी की हार से बचने के लिए मैराथन संघर्ष करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था। रोहित शर्मा, पुजारा व कोहली ने तीसरे दिन कुछ उम्मीदें जगाईं, लेकिन 354 रनों की भारी लीड का गहरा दबाव भारत अंततः नहीं झेल सका।