जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, हिजबुल के दो आतंकी ढेर
जम्मू, 6 सितम्बर। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के पॉसक्रीरि में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कुछ घंटे तक चली मुठभेड़ मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए। ढेर किए गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसपर जवाबी काररवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई।
दानिश भट व बशारत नबी के रूप में आतंकियों की पहचान
कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान दानिश भट उर्फ कोकब दुरी और बशारत नबी के रूप में हुई है। दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे। दोनों 9 अप्रैल, 2021 को एक टीए कर्मी सलीम की हत्या और 29 मई, 2021 को जबलीपोरा में दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे।
अंतिम समाचार मिलने तक आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी था और आसपास के इलाके के पूरी तरह से घेर कर रखा गया था। मुठभेड़ स्थल की ओर किसी को जाने-आने की अनुमति नहीं है। अभी एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
आतंकियों ने सोमवार को भी एसओजी कैंप को बनाया था निशाना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को भी आतंकियों ने अनंतनाग के इमामसाहिब इलाके में एसओजी कैंप पर हमला किया था। देर रात आतंकियों ने एसओजी कैंप को निशाना बनाकर फायरिंग की। जवानों की जवाबी काररवाई के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के बसकुचन इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। शुरुआती गोलीबारी के बाद घेराबंदी की गई थी। हालांकि आतंकवादी भागने में कामयाब रहे और ऑपरेशन को बंद कर दिया गया।