एलन मस्क ने कहा – ट्विटर पर वेरिफाइड होने के साथ ही यूजर्स कर सकेंगे मोटी कमाई
नई दिल्ली, 23 जुलाई। पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हाल ही में डीएम यानी डायरेक्ट मैसेज को लेकर डेली लिमिट की जानकारी दी गई थी। कम्पनी के सपोर्ट पेज पर यूजर्स को जानकारी दी गई थी कि केवल वेरिफाइड अकाउंट को ही अनलिमिडेट डीएम की सुविधा मिलेगी। जो यूजर्स वेरिफाइड अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें एक लिमिट के बाद डीएम की सुविधा नहीं मिलेगी। इसी कड़ी में अब ट्विटर के मालिक एलन मस्क यूजर्स को पेड सब्सक्रिप्शन के साथ हजारों डॉलर की कमाई का लालच दे रहे हैं।
क्या ऑफर दे रहे हैं एलन मस्क?
दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर की पेड सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेने को लेकर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में कहा है कि ट्विटर पर एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू शेयरिंग की मदद से वेरिफाइड सब्सक्राइबर्स हर महीने हजारों डॉलर कमा सकते हैं। इसके साथ ही मस्क ने ट्विटर ब्लू प्लान की जानकारियां जोड़ते हुए लिखा है कि एनुअल प्लान के साथ 7 डॉलर मासिक खर्च पर आप केवल 2 मिनट में वेरिफाइड सब्सक्राइबर्स बन सकते हैं।
दरअसल, ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज को लेकर लिमिट केवल उन यूजर्स के लिए लग रही है, जो ट्विटर की पेड सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते हैं। कम्पनी का कहना है कि ट्विटर पर डीएम के लिए डेली लिमिट पर रोक लगाने के पीछे स्पैम को कम करना है।
हालांकि, ट्विटर के अनवेरिफाइड यूजर्स एक दिन में कितने ट्वीट देख सकेंगे, इसके काउंट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया गया है कि ट्विटर पर नया फैसला जल्द लागू होने जा रहा है। इसलिए वे यूजर्स जो डीएम के लिए लिमिट नहीं चाहते हैं, वे कंपनी की पेड सर्विस को सब्सक्राइब कर सकता है।