राष्ट्रपति ट्रंप से तनातनी के बीच एलन मस्क ने बनाई नई पार्टी, ‘अमेरिका पार्टी’ होगा नए दल का नाम
वॉशिंगटन, 6 जुलाई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तनातनी के बीच राष्ट्रीय राजनीति में तीसरे दल की संभावनाओं को लेकर जारी अटकलों पर विराम लग गया, जब टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को औपचारिक रूप से एक नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ के गठन का एलान कर दिया। मस्क ने एक दिन पहले पार्टी को लेकर कराए गए पोल के बाद एक्स पर यह घोषणा की है।
एलन मस्क ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘2:1 के अंतर से आपने नया राजनीतिक दल चाहा और आपको मिलेगा! आज अमेरिका पार्टी बनाई जा रही है ताकि आपकी आजादी आपको लौटाई जा सके।’
By a factor of 2 to 1, you want a new political party and you shall have it!
When it comes to bankrupting our country with waste & graft, we live in a one-party system, not a democracy.
Today, the America Party is formed to give you back your freedom. https://t.co/9K8AD04QQN
— Elon Musk (@elonmusk) July 5, 2025
नए राजनीतिक दल की घोषणा ऐसे समय हुई है, जब एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तनाव अपने चरम पर है। कभी ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मस्क ने हाल ही में उनकी महा खर्चीली ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की तीखी आलोचना की थी।
Is this the America Party platform?
-reduce debt, responsible spending only
-modernize military with ai/robotics
-pro tech, accelerate to win in ai
-less regulation across board but especially in energy
-free speech
-pro natalist
-centrist policies everywhere elseIf so…
— Tyler Palmer (@tyler__palmer) July 5, 2025
एलन मस्क ने फिलहाल अपनी नई पार्टी के विस्तृत एजेंडे का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने X पर यह साफ किया है कि यह पार्टी राजनीतिक स्वतंत्रता और सिस्टम से आजादी की बात करेगी। दोनों प्रमुख दलों (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स) की विफलताओं को चुनौती देगी। टैक्सपेयर के पैसों के इस्तेमाल, शासन कुशलता और टेक्नोलॉजी आधारित गवर्नेंस पर फोकस करेगी।
— Elon Musk (@elonmusk) July 5, 2025
मस्क ने दो सिर वाले सांप को दर्शाते हुए एक मीम भी साझा किया और कैप्शन दिया – ‘यूनिपार्टी को समाप्त करें।’ उन्होंने यह विचार तब पेश किया, जब कांग्रेस ट्रंप के बजट पैकेज को पारित करने की तैयारी कर रही थी, जो इस वर्ष इलेक्ट्रिक वाहन खरीद के लिए लोकप्रिय $7,500 उपभोक्ता कर क्रेडिट को समाप्त कर देगा।
यह हकीकत है कि एलन मस्क ने ट्रंप के पिछले चुनाव प्रचार के दौरान करोड़ों डॉलर की मदद की थी। उनके कार्यकाल में बनी “Department of Government Efficiency” (DOGE) के प्रमुख भी रहे थे। लेकिन ट्रंप द्वारा हाल ही में बड़े पैमाने पर टैक्स कट और खर्चे वाले बिल पर हस्ताक्षर करने के बाद दोनों के बीच संबंध पूरी तरह टूट गए।
एलन मस्क ने उस विधेयक को अमेरिका के लिए खतरा करार दिया और एलान किया कि वे चुनावी लड़ाई में उन सांसदों के खिलाफ खुलकर पैसे झोंकेंगे, जिन्होंने बिल को समर्थन दिया। इसके जवाब में ट्रंप ने धमकी दी कि वे एलन मस्क की कम्पनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी बंद कर सकते हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह एलन मस्क को अमेरिका से निर्वासित करने पर विचार कर सकते हैं।
अमेरिका की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एलन मस्क ने एक्स पर एक पोल जारी किया था। उन्होंने लोगों से पूछा था, ‘क्या आप अमेरिका की दो-दलीय व्यवस्था से आजादी चाहते हैं?’ इस पोल में 12 लाख से अधिक यूजर्स ने भाग लिया और भारी बहुमत से अपना समर्थन दिया।
रिपब्लिकन पार्टी को आशंका है कि एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह ‘पब्लिक ब्रेकअप’ उनकी पार्टी को 2026 के मिड-टर्म चुनावों में भारी नुकसान पहुंचा सकता है। यदि एलन मस्क अपने प्रभावशाली तकनीकी नेटवर्क और धनबल से रिपब्लिकन उम्मीदवारों के खिलाफ उतरते हैं तो रिपब्लिकन पार्टी का संसदीय बहुमत खतरे में पड़ सकता है।
