चुनाव आयोग की पाबंदी – महाराष्ट्र उपचुनाव में शिवसेना के नाम व चुनाव चिह्न का उपयोग नहीं कर सकेंगे दोनों गुट
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे नीत दोनों गुटों द्वारा पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न का उपयोग करने पर पाबंदी लगा दी है।
आयोग ने दोनों गुटों से 3-3 नए नाम और चुनाव चिह्न मांगे
शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा नाम और चुनाव चिह्न पर दावा किए जाने की पृष्ठभूमि में एक अंतरिम आदेश जारी करते हुए निर्वाचन आयोग ने दोनों से कहा है कि वे सोमवार तक अपनी-अपनी पार्टी के लिए तीन-तीन नए नाम और चुनाव चिह्न सुझाएं।
आयोग दोनों गुटों द्वारा सुझाए गए नामों और चुनाव चिन्हों में से उन्हें किसी एक का उपयोग करने की अनुमति देगा। अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव नजदीक आने की स्थिति में शिंदे गुट द्वारा अनुरोध किए जाने पर आयोग ने अंतरिम आदेश जारी किया है।
अंधेरी ईस्ट में महिलाओं के बीच मुकाबला
गौरतलब है कि ठाकरे गुट ने नवम्बर में प्रस्तावित उपचुनाव के लिए अंधेरी ईस्ट सीट से रुतुजा लटके को उतारा है, जो पूर्व विधायक स्वर्गीय रमेश लटके की पत्नी हैं। लटके के निधन के चलते ही इस सीट पर चुनाव हो रहा है। वहीं टीम शिंदे ने पार्षद मुरजी पटेल का समर्थन करने का एलान किया है, जिन्हें भाजपा ने मैदान में उतारा है। वहीं ठाकरे गुट की उम्मीदवार को एनसीपी और कांग्रेस का भी समर्थन हासिल है, जो शिवसेना के साथ महाविकास अघाड़ी सरकार का भी हिस्सा थे।