निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की शुरू की तैयारी
नई दिल्ली, 4 जून। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग गया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिवों और राज्य चुनाव आयुक्तों को दिशा-निर्देश जारी करना शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग ने चुनाव संबंधित राज्यों में ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए संबंधित अधिकारियों को एक आदेश पत्र जारी किया है। आयोग ने अपने पत्र में पांचों राज्यों के मौजूदा विधानसभा के कार्यकाल की समाप्ति की तारीख का भी उल्लेख किया है।
चुनाव आयोग के अनुसार नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा सीट हैं। वहीं मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें के लिए मतदान होना है। मिजोरम 40 विधानसभा सीटों वाला सबसे छोटे राज्य है। अगर राजस्थान की बात करें तो वहां 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होंगे। तेलंगाना में कुल 119 सदस्यीय विधानसभा सीटे हैं।
निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए नए सिरे से विशेष संक्षिप्त समीक्षा करने को कहा है।
इसके साथ ही आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और राज्य मुख्य चुनाव आयुक्तों को आदेश दिया है कि चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों की उनके गृह जिले में पोस्टिंग नहीं करने के साथ लंबे समय से जिस स्थान पर सेवा दे रहे, वहां से ट्रांसफर कर दिया जाए।