निर्वाचन आयोग की काररवाई – पैसे बांटने के आरोपों पर भाजपा नेता विनोद तावड़े के खिलाफ दर्ज कराई FIR
मुंबई, 19 नवम्बर। निर्वाचन आयोग (EC) ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोपों का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। तावड़े के साथ-साथ भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।
ईसी ने कहा – तावड़े के होटल के कमरे से 9.93 लाख कैश बरामद
महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी ने आज कहा, ‘नालासोपारा में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। आचार संहिता के पालन के लिए गठित चुनाव मशीनरी का फ्लाइंग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचा। फ्लाइंग स्क्वाड ने परिसर का जायजा लिया और कुछ जब्ती भी की। सभी चीजें नियंत्रण में हैं और जो भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानून के अनुसार काररवाई की जाएगी।’ कुलकर्णी ने बताया, ‘तावड़े के होटल के कमरों से 9.93 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।’
‘मामले की निष्पक्ष जांच करे चुनाव आयोग‘
वहीं खुद पर पैसे बांटने का आरोप लगने के बाद विनोद तावड़े ने सफाई दी है। उनका कहना था कि ये उनके खिलाफ साजिश है और चुनाव आयोग को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। तावड़े ने कहा, ‘मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था। मैंने कुछ गलत नहीं किया। ये महा विकास आघाड़ी के कार्यकर्ताओं की साजिश है। पुलिस और चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए।