बारामूला सीट से उम्मीदवार सज्जाद लोन को चुनाव आयोग ने दी नोटिस
श्रीनगर, 11 मई। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से उम्मीदवार पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन को नोटिस जारी की है। लोन ने जिला चुनाव अधिकारियों से पूर्व मंजूरी के बिना सोशल मीडिया पर प्रचार वीडियो क्लिप अपलोड किया था। आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उन्हें नोटिस भेजी है।
नोटिस में कहा गया है कि चुनाव अवधि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में डालने से पहले राजनीतिक दलों के व्यक्तिगत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के सभी पेड न्यूज के मामलों पर नजर रखने के लिये विज्ञापनों का पूर्वावलोकन, जांच और सत्यापन करने के लिए एक जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि सभी राजनीतिक दलों के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को निर्देशों के अनुसार उपरोक्त एमसीएमसी से राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व-प्रमाणन सुनिश्चित करना आवश्यक है।