1. Home
  2. अपराध
  3. यूपी : कफ सिरप केस के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की संपत्तियों पर ED का शिकंजा, वाराणसी में दो घरों पर नोटिस चस्पा
यूपी : कफ सिरप केस के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की संपत्तियों पर ED का शिकंजा, वाराणसी में दो घरों पर नोटिस चस्पा

यूपी : कफ सिरप केस के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की संपत्तियों पर ED का शिकंजा, वाराणसी में दो घरों पर नोटिस चस्पा

0
Social Share

वाराणसी, 3 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित कफ सिरप के सबसे बड़े अवैध कारोबार की जांच में लगी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने इस केस के मास्टरमाइंड माने जा रहे वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल की संपत्तियों और अवैध कमाई पर शिकंजा कस दिया है। इस क्रम में ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को शुभम के दो ठिकानों पर नोटिस चस्पा किया।

शुभम के सिगरा स्थित आवास पर मिलीं मां और बहन

पहली टीम प्रहलाद घाट स्थित शुभम के मकान पर पहुंची, जहां घर बंद होने के कारण ED ने बाहर नोटिस चस्पा कर काररवाई पूरी की। इसके बाद टीम सिगरा स्थित दुर्गा निवास आवास पर पहुंची, जहां शुभम की मां और बहन मौजूद मिलीं। यहां कागजी कार्यवाही करते हुए ED टीम ने नोटिस की प्रति उन्हें रिसीव कराई। ED की जांच 2000 करोड़ रुपये से अधिक की कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री और उससे अर्जित संपत्तियों पर केंद्रित है।

पूछताछ के दौरान रोने लगी शुभम की मां

ED टीम के सिगरा स्थित आवास पहुंचते ही शुभम जायसवाल की मां रोने लगी। टीम ने उसे शांत कर आवास के बरामदे में बैठाया और औपचारिक कार्यवाही पूरी की। नोटिस प्राप्त होते ही परिवार ने मीडिया से दूरी बना ली। घर के अंदर शुभम की मां, बहन और तीन-चार अन्य लोग मौजूद थे।

मीडिया को देखकर भड़की मां बोली – मेरा बेटा बेगुनाह है..

ED टीम के आने से पहले ही मीडियाकर्मी घर के बाहर मौजूद था। जैसे ही कैमरे आगे बढ़े, शुभम की मां नाराज हो गईं और गेट के अंदर से मीडिया को फटकार लगाते हुए बोली – ‘मेरा बेटा बेगुनाह है, उसे फंसाया जा रहा है।’ वहीं शुभम की बहन अपनी मां को लगातार चुप कराने की कोशिश करती दिखी।

शुभम दुबई फरार, पिता भोला की गिरफ्तारी हो चुकी

गौरतलब है कि कफ सिरप तस्करी मामले में सरगना शुभम जायसवाल लंबे समय से दुबई में फरार है। वहीं उसका पिता भोला प्रसाद जायसवाल हाल ही में सोनभद्र पुलिस द्वारा कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। भोला भी विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि शुभम अभी दुबई में छिपा है।

यूपी कफ सिरप केस : ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज किया मुकदमा, आलोक सिंह, शुभम जायसवाल व अमित सिंह ‘टाटा’ गैंग की मुसीबतें बढ़ीं

शुभम को भगोड़ा घोषित कर रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी

इस बीच वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस शुभम को भगोड़ा घोषित कराने की प्रक्रिया तेज कर चुकी है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के अनुसार कोर्ट में भगोड़ा घोषित कराने का आवेदन दाखिल हो चुका है। रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है। दुबई से प्रत्यर्पण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। पुलिस और SIT की पांच टीमें उसकी गिरफ्तारी पर काम कर रही हैं।

कई जिलों में दर्ज हैं गंभीर मामले

उल्लेखनीय है कि शुभम शैली ट्रेडर्स का कर्ता-धर्ता और 100 करोड़ से अधिक की अवैध कमाई का आरोपी है। शुभम के खिलाफ सोनभद्र, जौनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद व चंदौली सहित कई जिलों में गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। ED और पुलिस दोनों स्तर पर लगातार काररवाई तेज की जा रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code