नेशनल हेराल्ड केस : राहुल गांधी से ईडी ने 10 घंटे से ज्यादा समय तक की पूछताछ, लगातार दूसरे दिन होगी पेशी
नई दिल्ली, 13 जून। राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में सोमवार को दो चरणों में 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई। ईडी के अधिकारियों के अनुसार राहुल से मंगलवार को भी पेश होने के लिए कहा गया है।
इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत रघु शर्मा, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ल, अजय माकन, टीएस सिंह देव सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक की।
कांग्रेस का आरोप – केंद्र ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर देश में आतंक फैला दिया है
वहीं कांग्रेस ने कथित धनशोधन के मामले में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी के समक्ष पेशी को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि उसने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके देश में आतंक फैला दिया है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से दो चरणों में की गई पूछताछ
राहुल गांधी ने पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर मध्य दिल्ली में संघीय एजेंसी के मुख्यालय में प्रवेश किया। इसके बाद कुछ संक्षिप्त कानूनी कार्यवाही पूरी की गई और उनकी उपस्थिति दर्ज की गई। उनके प्रवेश के लगभग 20 मिनट बाद उनसे पूछताछ शुरू की गई। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ईडी ने मध्याह्न भोजन के लिए अपराह्न करीब दो बजकर 10 मिनट पर जाने की अनुमति दी और वह अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे लौटे।
यह जांच ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र के मालिकाना हक वाली ‘यंग इंडियन’ कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी है। ‘नेशनल हेराल्ड’ को ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और इस पर ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ का स्वामित्व है।
कांग्रेस का दावा – मोदी सरकार ने नई दिल्ली में ‘अघोषित आपातकाल’ लगा दिया
मुख्य विपक्षी दल ने यह दावा भी किया कि राहुल गांधी की ईडी के समक्ष पेशी पर पार्टी के ‘सत्याग्रह’ को रोकने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नई दिल्ली इलाके में ‘अघोषित आपातकाल’ लगा दिया। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में मार्च निकाला, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया।
कांग्रेस के मार्च और ‘सत्याग्रह’ को देखते हुए पुलिस ने ‘24 अकबर रोड’ (कांग्रेस मुख्यालय) जाने वाले कई रास्तों पर अवरोधक लगा दिए थे और इलाके में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी थी। इसको लेकर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यालय के निकट सिर्फ बुल्डोजर नहीं दिख रहा है।
एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय तक जाने के लिए राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय से पैदल निकले और इस मौके पर उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता भी थे।
चिदंबरम से धक्का मुक्की, बायीं पसली में हेयरलाइन फ्रैक्चर
कांग्रेस ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को दिल्ली में पार्टी के विरोध के दौरान आज पुलिस द्वारा धक्का दिए जाने के बाद उनकी बाईं पसली में फ्रैक्चर हो गया है। चिदंबरम ने ट्वीट कर बताया, ‘डॉक्टरों ने कहा है कि अगर हेयरलाइन में दरार है, तो यह लगभग 10 दिनों में अपने आप ठीक हो जाएगा। मैं ठीक हूं और मैं कल अपने काम पर जाऊंगा।’
जब तीन बड़े और भारी भरकम पुलिसकर्मी आप से टकराते हैं, तो आप भाग्यशाली होते हैं कि एक संदिग्ध हेयरलाइन क्रैक से बच जाते हैं!
डॉक्टरों ने कहा है कि अगर हेयरलाइन क्रैक है, तो यह लगभग 10 दिनों में अपने आप ठीक हो जाएगी।
मैं ठीक हूँ और कल अपने काम पर जाऊँगा।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 13, 2022
सुरजेवाला बोले – पूरे दिन कांग्रेस नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘पूरे दिन कांग्रेस के नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला बोला गया। सांसद शक्ति सिंह गोहिल पर हमला हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया।’
उन्होंने यह भी दावा किया, ‘मोदी सरकार बर्बरता की हर हद पार कर गई। पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्का मुक्की हुई, चश्मा जमीन पर फेंका गया, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया। सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है।’ सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘क्या यह प्रजातंत्र है? क्या विरोध जताना अपराध है?’