महाराष्ट्र में ईडी की काररवाई : 1,034 करोड़ रुपये के पत्रा चाल भूमि घोटाला केस में संजय राउत की संपत्ति कुर्क
मुंबई, 5 अप्रैल। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना सांसद और प्रखर प्रवक्ता संजय राउत के खिलाफ बड़ी काररवाई की है। इस क्रम में ईडी ने पत्रा चाल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली है।
शिवसेना नेता राउत से जुड़े प्लॉट व फ्लैट टैच किए गए
ईडी की इस काररवाई के तहत पीएमएलए जांच में शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के सम्पादक राउत से जुड़े अलीबाग के आठ प्लॉट और मुंबई के फ्लैट को अटैच किया गया है। उल्लेखनीय है कि राउत से जुड़ा यह भूमि घोटाला 1,034 करोड़ रुपये का है।
असत्यमेव जयते!!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) April 5, 2022
प्रवर्तन निदेशालय की इस कारवाई के बाद संजय राउत ने एक ट्वीट में लिखा, ‘असत्यमेव जयते!!’ बताया जा रहा है कि ईडी ने 11 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है, जिसमें से नौ करोड़ की प्रॉपर्टी प्रवीण राउत की है जबकि दो करोड़ की प्रॉपर्टी संजय राउत की पत्नी की है।’
संजय राउत के करीबी प्रवीण की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
गौरतलब है कि पत्रा चाल लैंड स्कैम मामले में संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत का नाम सामने आया था। प्रवीण राउत गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी के पूर्व निदेशक हैं, जिन्हें ईडी ने मुंबई में पत्रा चाल के पुनर्विकास से जुड़े 1,034 करोड़ रुपये के भूमि से संबंधित धन शोधन के एक केस में पहले ही गिरफ्तार कर रखा है। इस केस की चार्जशीट भी ईडी ने दायर की है।