1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते सभी प्राइमरी स्कूल 10 नवम्बर तक बंद
दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते सभी प्राइमरी स्कूल 10 नवम्बर तक बंद

दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते सभी प्राइमरी स्कूल 10 नवम्बर तक बंद

0
Social Share

नई दिल्ली, 5 नवम्बर। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते सभी प्राइमरी स्कूलों में 10 नवम्बर तक बंद कर दिया गया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने रविवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण को देखते हुए 10 नवम्बर तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का सरकार ने फैसला लिया है। इस दौरान ग्रेड 6 से 12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।

आतिशी ने कहा​ दिल्ली में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर स्वास्थ्य के लिहाज से अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है। खासकर यह बच्चों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है। यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर 2023 तक बंद करने का निर्णय लिया है।

दिल्ली के हर इलाके में प्रदूषण का खतरा

बता दें कि दिल्ली में रविवार को भी लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की दूर दूर तक कोई संभावना नहीं है। केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के शादीपुर इलाके में लोगों को सबसे ज्यादा पॉल्यूशन का सामना करना पड़ा। विगत तीन दिनों से दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में बनी हुई है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code