IIFA Awards 2023 : ‘दृश्यम 2’ ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार, आलिया भट्ट तथा ऋतिक रोशन सर्वश्रेष्ठ कलाकार
अबू धाबी, 28 मई। अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) में अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया। आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन को क्रमश: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।
हिन्ही फिल्मों का यह सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार समारोह हर साल किसी विदेशी स्थल पर आयोजित किया जाता है। इस साल इसे एतिहाद एरिना में आयोजित किया गया जो यास द्वीप पर यास बे वाटरफ्रंट का हिस्सा है।
फिल्म ‘दृश्यम 2’ इसी नाम की मलयालम फिल्म का रीमेक है। उसे सर्वश्रेष्ठ ‘एडेप्टेड स्टोरी’ का पुरस्कार भी मिला। आलिया भट्ट ने इस साल पुरस्कार समारोह में शिरकत नहीं की। उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनकी अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। वहीं, रितिक रोशन को एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘विक्रम वेध’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।
Prepare to witness the Thumka Queen!#JacquelineFernandez takes the stage of NEXA IIFA Awards 2023, energizing the atmosphere with her scintillating moves.#IIFA2023 #IIFAONYAS #YasIsland #InAbuDhabi #NEXA #CreateInspire #SobhaRealty #EaseMyTrip@yasisland @VisitAbuDhabi pic.twitter.com/AkPMkDqKuQ
— IIFA (@IIFA) May 27, 2023
किरदार निभाने का मौका देने के लिए निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री का शुक्रिया अदा करते हुए रोशन ने कहा, ‘‘मैं कई वर्षों से वेध को जी रहा हूं। यह सब यहीं अबू धाबी में शुरू हुआ। मैंने वेध के किरदार की शूटिंग यहीं से शुरू की थी। ऐसा लगता है कि मेरे लिए जीवन चक्र पूरा हुआ।’’
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिव’ ने इस साल सबसे अधिक पुरस्कार अपने नाम किए। फिल्म के लिए श्रेया घोषाल को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका, अरिजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक, अमिताभ भट्टाचार्य को सर्वश्रेष्ठ गीतकार और मौनी रॉय को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। अभिनेता अनिल कपूर को फिल्म ‘जुगजग जीयो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला।
Here are some of the most memorable moments of the megastar #SalmanKhan's unforgettable showstopper performance on the stage of the NEXA IIFA Awards 2023.#IIFA2023 #IIFAONYAS #YasIsland #InAbuDhabi #NEXA #CreateInspire #SobhaRealty #EaseMyTrip@yasisland @VisitAbuDhabi pic.twitter.com/sLg4CofUFk
— IIFA (@IIFA) May 27, 2023
अभिनेता आर. माधवन को बतौर निर्देशन उनकी पहली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। परवेज शेख और जसमीत रीन ने ‘डार्लिंग्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मौलिक कहानी का पुरस्कार जीता। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान को फिल्म ‘कला’ सर्वश्रेष्ठ ‘डेब्यू’ (पर्दापण) अभिनेता का पुरस्कार मिला।
#NoraFatehi's performance hits all the right beats as she grooves to classic Bollywood tracks on the stage of NEXA IIFA Awards 2023, showing us the true potential of a dancing queen!#IIFA2023 #IIFAONYAS #YasIsland #InAbuDhabi #NEXA #CreateInspire #SobhaRealty #EaseMyTrip pic.twitter.com/8Op74grCLZ
— IIFA (@IIFA) May 27, 2023
उन्होंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के अभिनेता शांतनु माहेश्वरी के साथ यह पुरस्कार साझा किया। अभिनेत्री खुशाली कुमार को ‘धोखा अराउंड द कॉर्नर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘डेब्यू’ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। समारोह में संगीतकार ए. आर. रहमान ने आइफा पुरस्कार में सिनेमा जगत के जाने माने कलाकार कमल हासन को ‘आउटस्टैंडिंग एचिवमेंट इन इंडियन सिनेमा’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
हासन ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘मैं सिनेमा में जन्मा और सिनेमा में ही पला-बढ़ा हूं। मैं पिछले साढ़े तीन दशक से इसका हिस्सा हूं। फिर भी मुझे हमेशा लगता है कि मुझे अभी और बहुत कुछ करना है। मुझे वापस जाकर अभी और काम करना है।’’ समारोह में वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडीज, नोरा फतेही और रकुल प्रीत सिंह ने अपनी प्रस्तुतियों से चार चांद लगाए।