यूपी में जारी हुई SIR की ड्राफ्ट लिस्ट, मतदाता सूची से कटेंगे 2.89 करोड़ नाम
लखनऊ, 6 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश की ड्राफ्ट मतदाता सूची मंगलवार को जारी कर दी। यह ड्राफ्ट सूची पहले 31 दिसम्बर को प्रकाशित की जानी थी, लेकिन अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इसे आज आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। रिवीजन के बाद यूपी में वोटर लिस्ट से 2.89 करोड़ नाम कटेंगे।
दावे और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए एक माह का समय
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि छह जनवरी से छह फरवरी 2026 तक तय की गई है। वहीं, छह जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक नोटिस अवधि के दौरान प्राप्त सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
प्राप्त गणना प्रपत्रों की डिजिटलीकरण पूरा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े सभी गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) प्राप्त कर लिए गए हैं और उनका डिजिटलीकरण भी पूरा कर लिया गया है. संशोधित समय-सारिणी के अनुसार ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद नागरिकों को एक महीने का समय मिलेगा, जिसमें वे नाम जोड़ने, संशोधन कराने या आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च 2026 को प्रकाशित की जाएगी
निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश की अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च 2026 को प्रकाशित की जाएगी। आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे ड्राफ्ट सूची में अपना नाम जरूर जांचें और किसी भी तरह की त्रुटि या नाम छूटने की स्थिति में तय समयसीमा के भीतर दावा या आपत्ति दर्ज कराएं।
शिफ्ट करने वाले वोटरों की संख्या 2.17 करोड़
नवदीप रिणवा ने बताया, ’15 करोड़ के ऊपर जो मतदाता थे, उसमें उन्होंने खुद या परिवार के किसी ने हस्ताक्षर करके दिया, वे थे। पुरानी मतदाता सूची का लगभग 81 प्रतिशत लोगों ने साइन करके वापस किया और जिन्होंने नहीं दिया, वह लगभग 18 प्रतिशत हैं। जिन्होंने फॉर्म वापस नहीं दिए, उनके कई कारण थे। मृतक वोटरों की संख्या 46.23 लाख थी और स्थांतरित, यानि शिफ्ट करके जो वोटर चले गए हैं, उनकी संख्या 2.17 करोड़ है। वहीं जो एक से ज्यादा स्थान पर नाम दर्ज पाए गए 25.47 लाख थे, जिनका नाम ड्राफ्ट में नहीं आया वह कुल 2.89 करोड़ हैं।’
लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 लाख नाम कटेंगे
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, सबसे ज्यादा 12 लाख मतदाताओं के नाम लखनऊ में कटेंगे। वहीं प्रयागराज में 11.56 लाख, कानपुर नगर में नौ लाख, आगरा में 8.36 लाख, गाजियाबाद में 8.18 लाख, बरेली में 7.14 लाख, मेरठ में 6.65 लाख, गोरखपुर में 6.45 लाख, सीतापुर में 6.23 लाख और जौनपुर में 5.89 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए हैं।
नया मतदाता बनने के लिए फॉर्म 6 भरना होगा
उन्होंने बताया कि 12.55 करोड़ में से 91 प्रतिशत की मैपिंग हो गई है। अब 1.04 करोड़ को नोटिस जाएगी। यह आठ प्रतिशत हैं। उन्होंने कहा कि नया मतदाता बनने के लिए फॉर्म 6 भरना होगा। करेक्शन व शिफ्ट होने वाले फॉर्म 8 भरें। किसी सदस्य को, जो अब जीवित नहीं है या दूसरी जगह चले गए हैं, को नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 भरना होगा। अब तक नए मतदाता बनने के लिए 15.78 लाख लोगों ने फॉर्म भरे हैं।
