1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. डॉ. यतींद्र द्विवेदी ने ग्रहण किया पावरग्रिड के निदेशक (कार्मिक) का पदभार
डॉ. यतींद्र द्विवेदी ने ग्रहण किया पावरग्रिड के निदेशक (कार्मिक) का पदभार

डॉ. यतींद्र द्विवेदी ने ग्रहण किया पावरग्रिड के निदेशक (कार्मिक) का पदभार

0
Social Share

नई दिल्ली, 2 सितम्बर। डॉ. यतींद्र द्विवेदी ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के निदेशक (कार्मिक) का पदभार ग्रहण किया है। कम्पनी के गुड़गांव स्थित मुख्यालय में गत 31 अगस्त को कार्यभार संभालने से पहले, उन्होंने कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में गतिशील कारोबारी माहौल में चुनौतीपूर्ण तथा प्रमुख कार्यों को कुशलता से निष्पादित किया।

डॉ. द्विवेदी मानव संसाधन रणनीति को व्यवसाय के साथ जोड़ने और संगठन के विकास को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 33 वर्षों से अधिक के अनुभवी डॉ. द्विवेदी ने उत्कृष्ट क्रॉस फंक्शनल ज्ञान, उच्च कौशल तथा नीति निर्माण, मानव संसाधन प्रक्रिया री-इंजीनियरिंग और अन्य संगठनात्मक विकास पहलों में अनुभवी हैं।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के साथ अपनी व्यावसायिक यात्रा शुरू करने वाले डॉ. द्विवेदी 1993 में पावरग्रिड में शामिल हुए। उन्होंने एक सुदृढ़ एवं समृद्ध संगठन बनाने पर ध्यान देने के साथ विभिन्न परिवर्तन प्रबंधन पहलों जैसे एसएपी कार्यान्वयन, एचआर का डिजिटलीकरण, भविष्य के काम के लिए तैयारी आदि का नेतृत्व किया है।

डॉ. द्विवेदी के पास आईआईटी रूड़की से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री, एनआईटीआईई मुंबई (अब आईआईएम मुंबई) से पीजीडीआईई, एमडीआई गुड़गांव से पीजीडीएम और प्रबंधन में डॉक्टरेट की डिग्री है। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 2017 में प्रतिष्ठित एशियाई प्रबंधन चैलेंज चैम्पियनशिप जीती है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code