1. Home
  2. देश-विदेश
  3. चीन की बढ़ती क्षमताओं के कारण पूरी दुनिया प्रभावित हो रही : डॉ. जयशंकर
चीन की बढ़ती क्षमताओं के कारण पूरी दुनिया प्रभावित हो रही : डॉ. जयशंकर

चीन की बढ़ती क्षमताओं के कारण पूरी दुनिया प्रभावित हो रही : डॉ. जयशंकर

0
Social Share

अबु धाबी, 5 दिसंबर। विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रमण्यम जयशंकर ने विश्‍व में नौवहन और हवाई क्षेत्र में निर्बाध व्‍यापार की स्वतंत्रता का सम्मान करने के महत्‍व पर बल दिया है। वह यहां पांचवें भारतीय महासागर सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. जयशंकर ने कहा कि चीन की बढ़ती क्षमताओं के कारण उसका प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ रहा है। इससे संपर्क, प्रौद्योगिकी और व्यापार के क्षेत्र में सत्ता और प्रभाव के बदले हुए स्वरूप पर बहस शुरू हो गई है।

क्वाड देशों के समूह ने विकसित की है मजबूत कार्य योजना

विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी और कोविड महामारी के कारण हिंद महासागर क्षेत्र में स्वास्थ्य और आर्थिक समस्‍या पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि क्वाड देशों के समूह ने समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, वैक्सीन सहयोग, प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा और आपूर्ति श्रृंखला सहित कई क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक मजबूत कार्य योजना विकसित की है।

विदेश मंत्री ने अबु धाबी के प्रिंस मोहम्मद बिन जायद से भी मुलाकात की

विदेश मंत्री जयशंकर ने सम्मेलन से अलग संयुक्‍त अरब अमारात के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यान के साथ बैठक की। उन्होंने अबु धाबी के प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से भी मुलाकात की। उन्‍होंने संयुक्‍त अरब अमारात की स्वर्ण जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना संदेश अल नाह्यान को दिया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code