मुनाफा वसूली से फिसले घरेलू शेयर बाजार, दोनों मानक सूचकांक उच्चतम स्तर देखने के बाद गिरे
मुंबई, 27 सितम्बर। घरेलू शेयर बाजारों में पहले पांच दिनों तक जमकर हुई लिवाली के बाद कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी शुरुआत में तेजी दिखी और दोनों मानक सूचकांक अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक जा पहुंचे थे। लेकिन कारोबार बढ़ने के साथ ही मुनाफा वसूली के कारण अंत में बाजार फिसल गए और सेंसेक्स व निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स में 264.27 अंकों की गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 264.27 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 85,571.85 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान इसने 142.13 अंकों की बढ़त के साथ 85,978.25 सर्वकालिक उच्चतम स्तर को भी छुआ था। सेंसेक्स से संबद्ध 30 कम्पनियों में 15 के शेयरों में बढ़त देखने को मिली जबकि 15 में गिरावट रही।
निफ्टी 26,178.95 अंक पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.10 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 26,178.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी भी 61.3 अंकों की बढ़त के साथ 26,277.35 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। गौर करने वाली बात तो यह है कि इस सूचकांक ने लगातार छठे दिन अपना उच्चतम स्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध 50 कम्पनियों में 29 के चढ़कर बंद हुए जबकि 21 लाल निशान में जाकर ठहरे।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, अदानी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट रही। दूसरी तरफ सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बढ़त देखी गई।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने गुरुवार को 629.96 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी 2,405.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत गिरावट के साथ 71.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।