मुंबई, 4 सितम्बर। जीएसटी में व्यापक सुधारों के तहत रोजमर्रा के उपयोग के सामानों पर टैक्स स्लैब घटाये जाने के बाद घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। हालांकि गुरुवार की शुरुआत काफी तेज गति से हुई थी और, लेकिन प्रमुख कम्पनियों में बिकवाली के चलते बढ़त सीमित रही। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 150 अंक मजबूत हुआ जबकि एनएसई निफ्टी में 19 अंकों की मामूली बढ़त रही।
सेंसेक्स 80,718.01 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 150.30 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,718.01 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 888.96 अंक यानी 1.10 प्रतिशत चढ़कर 81,456.67 अंक पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोस सिस जैसी प्रमुख कम्पनियों के शेयरों में मुनाफावसूली के कारण यह नीचे आया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 11 के शेयर लाभ में रहे जबकि 19 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 24,734.30 अंक पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.25 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,734.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 19 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 31 में कमजोरी रही।
लेकिन बेंचमार्क इंडेक्स से उलट बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन खराब रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.60 प्रतिशत की गिरावट आई। इस दौरान, बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सेशन के 452.8 लाख करोड़ रुपये से घटकर 451.5 लाख करोड़ रुपये रह गया। इससे निवेशकों को एक ही दिन में 1.30 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा 5.96 प्रतिशत की तेजी
सेंसेक्स की कम्पनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा 5.96 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स – ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 0.85% की बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो जीएसटी में कटौती के कारण सबसे ज्यादा 0.85 फीसदी की बढ़त ऑटो सेक्टर में रही। इसके बाद निफ्टी ग्रोथ सेक्टर में 0.74 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.24 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
निफ्टी इंडिया डिफेंस में सर्वाधिक 1.72 प्रतिशत की गिरावट
लेकिन शेयर मार्केट में बढ़त के बावजूद ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा 1.72 प्रतिशत की गिरावट निफ्टी इंडिया डिफेंस में देखी गई। निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.11 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी में 0.99 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.96 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.94 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.78 प्रतिशत की गिरावट और निफ्टी मीडिया में 0.68 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
एफआईआई ने 1,666.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,666.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,495.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.08 प्रतिशत टूटकर 66.87 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
