1. Home
  2. कारोबार
  3. सरकारी बैंकों व आईटी शेयरों में लिवाली से संभला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद
सरकारी बैंकों व आईटी शेयरों में लिवाली से संभला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

सरकारी बैंकों व आईटी शेयरों में लिवाली से संभला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

0
Social Share

मुंबई, 16 जुलाई। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितताओं के बीच कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। यही वजह थी कि शुरुआती कारोबार के दौरान दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे, हालांकि मध्याह्न बाद सरकारी बैंकों और आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार संभला और सेंसेक्स व निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। उल्लेखनीय है कि लगातार चार सत्रों में गिरावट के  बाद मंगलवार को बाजार में अच्छी तेजी दिखी थी।

सेंसेक्स में 63.57 अंकों की बढ़त

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36 अंकों की गिरावट से 82,534 के स्तर पर खुला और 63.57 अंक यानी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 82,634.48 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 82,342.94 अंकों तक फिसल गया था, लेकिन रिकवरी शुरू हुई तो इसने 82,784.75 अंकों का हाई बनाया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 15 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए तो उतने ही लाल निशान पर थमे।

निफ्टी 16.25 अंक की बढ़त से 25,212.05 पर थमा

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी मंगलवार के मुकाबले एक अंक बढ़कर 25,296 पर खुला और 16.25 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 25,212.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 20 के शेयर चढ़कर बंद हुए तो 29 में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ क्लोजिंग दी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक में सर्वाधिक 2.18 फीसदी की तेजी

निफ्टी में शामिल शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक ने सर्वाधिक 2.18 प्रतिशत की तेजी देखी। उसके अलावा विप्रो में दो प्रतिशत, एसबीआई में 1.87 प्रतिशत की बढ़त, टेक महिंद्रा में 1.84 प्रतिशत की बढ़त व नेस्ले इंडिया में 1.81 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

श्रीराम फाइनेंस को 2.36 फीसदी का नुकसान

इसके विपरीत सबसे ज्यादा 2.36 फीसदी का नुकसान श्रीराम फाइनेंस को हुआ। इसके बाद इटरनल में 1.54 प्रतिशत की, सन फार्मा में 1.54 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.06 प्रतिशत और सिप्ला में 1.02 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

सेक्टोरल इंडेक्स में ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें निफ्टी पीएसयू बैंक 1.81 प्रतिशत तक बढ़ गया। निफ्टी मीडिया में 1.31 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.63 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 0.59 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.50 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.44 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। लेकिन निफ्टी मेटल में 0.54 प्रतिशत की गिरावट देखी गई तो निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.47 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा में 0.32 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

एफआईआई ने 120.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 120.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत टूटकर 68.55 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code