
ट्रंप टैरिफ प्रभावी होने से पहले घरेलू शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स ने लगाई 593 अंकों की छलांग
मुंबई, 2 अप्रैल। लगातार दो कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में हरियाली लौटी और बैंकिंग व आईटी शेयरों में अच्छी लिवाली के बीच दोनों संवेदी सूचकांकों ने मजबूत बढ़त के साथ सत्र का समापन किया। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स ने जहां 593 अंकों की बढ़त हासिल की वहीं एनएसई निफ्टी भी 23,300 का स्तर पार कर गया। सेंक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी प्रमुख इंडेक्स बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं।
तत्काल प्रभाव से लागू होगा टैरिफ
दिलचस्प यह है कि घरेलू शेयर बाजार की तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो अप्रैल की टैरिफ डेडलाइन से ठीक पहले आई है। डोनॉल्ड ट्रंप आज ही टैरिफ दरों का एलान करने वाले हैं। ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की है कि घोषणाओं के बाद टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
सेंसेक्स 76,617.44 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में शुरुआत से ही बढ़त हासिल कर ली और 592.93 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 76,617.44 पर बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 19 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 166.65 अंकों की बढ़त
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 166.65 अंक या 0.72% मजबूत होकर 23,332.35 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 30 के शेयर लाभ में रहे जबकि 20 में गिरावट दर्ज की गई।
टाटा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों में सर्वाधिक 7.11% की मजबूती
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक 7.11% की मजबूती टाटा कंज्यूमर लिमिटेड में दर्ज की गई। जोमैटो, टाइटन कम्पनी, इंडसइंड बैंक व मारुति सुजुकी के शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। वहीं निफ्टी 50 पैक से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) के शेयरों सर्वाधिक 3.29% की गिरावट दर्ज की गई। अल्ट्रा टेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, पॉवर ग्रिड और एल एंड टी में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही।
सभी प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.13% की अच्छी बढ़ोतरी के साथ 53,703 के लेवल पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 1.02% उछाल के साथ 51,348 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी फॉर्मा 0.87% चढ़कर 20,953 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी आईटी 0.84% के उछाल के साथ 36,284 के लेवल पर बंद हुआ और निफ्टी ऑटो 0.82% मजबूत होकर 21,409 के लेवल पर बंद हुआ।
निवेशकों ने कमाए 3.53 लाख करोड़ रुपये
घरेलू शेयर बाजार में तेजी का ही यह परिणाम रहा कि बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 412.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र (मंगलवार, 1 अप्रैल) की समाप्ति पर 409.43 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.53 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.53 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।