घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 203 अंक टूटा
मुंबई, 20 फरवरी। अमेरिकी टैरिफ को लेकर जारी अनिश्चितताओं के बीच कमजोर एशियाई बाजारों और विदेशी कोषों की निकासी के चलते घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही।
सेंसेक्स 75,735.96 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 203.22 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 75,735.96 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 476.17 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 75,463.01 तक खिसक गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 17 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 13 लाभ में रहे।
निफ्टी में 19.75 अंक की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 19.75 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 22,913.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 27 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 23 में गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस में उल्लेखनीय गिरावट हुई। वहीं एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे।
एफआईआई ने 1,881.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,881.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत बढ़कर 76.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
