घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट से 3 माह के निचले स्तर पर, सेंसेक्स 765 अंक लुढ़का, निफ्टी 24400 से नीचे फिसला
मुंबई, 8 अगस्त। अमेरिकी टैरिफ को लेकर जारी अनिश्चतता और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली जारी रहने के बीच कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार फिर धड़ाम नजर आया और तीन माह के निचले स्तर पर जा पहुंचा। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 765 अंक लुढ़क कर 80,000 के स्तर से नीचे चला गया वहीं एनएसई निफ्टी भी 233 अंकों की गिरावट से 24,400 के नीचे जा फिसला।
देखा जाए तो विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की लगातार बिकवाली ने भी शेयर बाजार के गिरावट में अहम भूमिका निभाई है। अगस्त में अब तक उन्होंने हर कारोबारी दिन बिकवाली की है और वे कैश मार्केट से कुल 15,950 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं। वहीं विश्लेषकों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल जैसी प्रमुख कम्पनियों में भारी बिकवाली से भी बाजार पर दबाव पड़ा।
सेंसेक्स 80,000 के स्तर से नीचे 79,857.79 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 765.47 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 80,000 के स्तर से नीचे 79,857.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 847.42 अंक टूटकर 79,775.84 अंक तक जा गिरा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए जबकि सिर्फ पांच में बढ़त देखने को मिली।
निफ्टी में 232.85 अंकों की गिरावट
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 232.85 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 24,363.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में नौ के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए जबकि 41 में गिरावट दर्ज की गई।
लगातार छठे सप्ताह शेयर बाजार नुकसान में
बेंचमार्क इंडेक्स के अलावा मझोली कम्पनियों का सूचकांक बीएसई मिडकैप 1.56 प्रतिशत गिर गया जबकि छोटी कम्पनियों का स्मालकैप सूचकांक 1.03 प्रतिशत के नुकसान में रहा। यह लगातार छठा कारोबारी सप्ताह है, जब घरेलू शेयर बाजार नुकसान में रहा है। बीएसई सेंसेक्स में इस हफ्ते कुल 742.12 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि एनएसई निफ्टी 202.05 अंक यानी 0.82 प्रतिशत के नुकसान में रहा।
निवेशकों के 4.78 लाख करोड़ डूबे
चौतरफा गिरावट के बीच बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 440.57 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी दिन गुरुवार 445.35 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह एक ही सत्र में निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.78 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई।
एनटीपीसी के शेयरों में 1.39 फीसदी की सबसे अधिक तेजी
सेंसेक्स समूह में शामिल कम्पनियों में के एनटीपीसी के शेयरों में 1.39 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाइटन, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट और आईटीसी के शेयर 0.19 फीसदी से लेकर 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके विपरीत भारती एयरटेल का शेयर 3.41 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.82 फीसदी से लेकर 2.19 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी नकारात्मक दायरे में बंद
सभी क्षेत्रवार सूचकांक (सेक्टोरल इंडेक्स) भी नकारात्मक दायरे में बंद हुए। डिफेंस सेक्टर के स्टॉक सर्वाधिक 2.46 प्रतिशत तक लुढ़क गए। निफ्टी रियल्टी में 2.11 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 1.76 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 1.56 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 1.40 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.30 प्रतिशत, निफ्टी इंफ्रा में 1.30 प्रतिशत और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
एफआईआई ने 4,997.19 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की
शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,997.19 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 10,864.04 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत बढ़कर 66.82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
