
घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच लगभग सपाट बंद, इंडसइंड बैंक का शेयर 27 प्रतिशत टूटा
मुंबई, 11 मार्च। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अंत में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी स्थिर रुख के साथ बंद हुए। दरअसल, खुदरा मुद्रास्फीति और अन्य आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाये रखना ही सुरक्षित समझा।
विसंगतियां सामने आने के बाद इंडसइंड बैंक को भारी नुकसान
फिलहाल घरेलू बाजार में इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो (वायदा एवं विकल्प खंड में निवेश) में कुछ विसंगतियां को लेकर बैंक का शेयर 27 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि अमेरिका में नरमी की आशंका से वैश्विक बाजारों में गिरावट आई। विशेष रूप से आईटी शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स में 12.85 अंक की मामूली गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 12.85 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 74,102.32 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स शुरू में कमजोर खुला और कारोबार के दौरान एक समय यह 451.57 अंक तक लुढ़क कर 73,633.60 तक चला गया था। बाद में इसमें सुधार आया और यह लगभग स्थिर बंद हुआ।
निफ्टी 37.60 अंक की बढ़त से बंद
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 37.60 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 22,497.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 61.8 अंक चढ़कर 22,522.10 अंक तक चला गया था।
इंडसइंड बैंक ने 52 हफ्ते का निम्नतम स्तर देखा
सेंसेक्स के तीस शेयरों में सर्वाधिक गिरावट इंडसइंड बैंक में आई, जिसका शेयर बीएसई में 27 प्रतिशत से अधिक लुढ़क कर 655.95 रुपये पर आ गया। बैंक के वायदा एवं विकल्प खंड में निवेश में कुछ विसंगतियां पाए जाने के बाद शेयर टूटे। कारोबार के दौरान बैंक का शेयर 28 प्रतिशत लुढ़क कर 52 सप्ताह के निचले स्तर 649 रुपये प्रति पर आ गया था।
विश्लेषकों के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और एयरटेल जैसी प्रमुख कम्पनियों के शेयरों में लिवाली से अंतत: बाजार स्थिर रुख के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नुकसान में रहे।
दूसरी ओर, लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मास्युटिकल्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति सुजुकी इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन शामिल हैं।
एफआईआई ने 485.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 485.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 263.51 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। उधर वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।