
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से लिया संन्यास? एलिमिनेटर के बाद साथी खिलाड़ियों ने दी भावुक विदाई
अहमदाबाद, 23 मई। साथी खिलाड़ियों व समर्थकों के बीच DK के नाम से लोकप्रिय भारतीय क्रिकेट के कड़ियल विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक यानी इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL) से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। हालांकि तमिलनाडु के 38 वर्षीय क्रिकेटर ने खुद इस आशय की घोषणा नहीं की, लेकिन बुधवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) व राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच यहां एलिमिनेटर मुकाबले के बाद लाइव टीवी प्रसारण के दौरान यह जानकारी दी गई कि दिनेश कार्तिक ने IPL के सफर को विराम दे दिया है।
अपने 16 वर्षों के IPL सफर में आईपीएल की छह विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों का प्रतिनिधित्व करने के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी भी कर चुके कार्तिक ने एलिमिनेटर के बाद जिस अंदाज में दर्शकों का अभिवादन किया और आरसीबी के साथी खिलाड़ियों से मिले, जिन्होंने इस सीनियर क्रिकेटर को भावुक विदाई दी, उससे यह तय हो गया है कि उनका आईपीएल के साथ सफर अब खत्म हो गया है।
From #RCB to Dinesh Karthik ❤️ #TATAIPL | #RRvRCB | #TheFinalCall | #Eliminator | @RCBTweets | @DineshKarthik pic.twitter.com/p2XI7A1Ta6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
मैच के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डीके-डीके के नारे लगे
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से आरसीबी की हार के बाद दिनेश कार्तिक के बारे में लाइव टीवी पर इस बात की घोषणा हुई कि वह आईपीएल सफर का विराम दे रहे हैं। कार्तिक ने इस दौरान अपने कीपिंग ग्लव्स उतार दिए, फैन्स ने उनका तालियों से स्वागत किया। साथ ही स्टेडियम में डीके-डीके के नारे भी लगे।
रोवमन पॉवेल ने राजस्थान के लिए जैसे विजयी छक्का जड़ा, विकेट के पीछे खड़े दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को गले लगाया। हालांकि कार्तिक ने अब तक आधिकारिक तौर पर आईपीएल से अपने संन्यास की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जियो सिनेमा की ओर से जो फोटो और आईपीएल की ओर से जो वीडियो जारी किया गया है, उससे यह माना जा रहा है कि कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास लिया है।
1⃣ #TATAIPL 🏆
2⃣nd – most dismissals by a WK in #IPL 💪
3⃣rd – most appearances in the league's history! 🤯#IPLonJioCinema #RRvRCB #DineshKarthik #TATAIPLPlayoffs pic.twitter.com/dXYJz6skOi— JioCinema (@JioCinema) May 22, 2024
धोनी से इस मामले में सीनियर रहे हैं कार्तिक
दिलचस्प यह है कि कार्तिक का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू महेंद्र सिंह धोनी से पहले हुआ था। यानी इस लिहाज से वह एमएसडी से सीनियर रहे हैं। कार्तिक ने नवम्बर, 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं वनडे डेब्यू 5 सितम्बर, 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में किया था। वहीं धोनी ने अपना टेस्ट डेब्यू चेन्नई में श्रीलंका के खिलाफ दिसम्बर, 2005 में किया और उनका वनडे डेब्यू दिसम्बर, 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में था। हालांकि टी20 डेब्यू धोनी और डीके का एक ही मैच में था, जो एक दिसम्बर, 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानेसबर्ग में खेला गया था।
दिनेश कार्तिक आईपीएल के शुरुआती सीजन से अब तक खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे। उन्होंने 257 मैचों में 22 अर्धशतक लगाकर 4,842 रन बनाए। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 147 कैच और 37 स्टम्प भी किए। इस बार के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुछ मैचों में फिर फिनिशर की भूमिका निभाई और 15 मैचों में 326 रन बनाए।
डीके का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर
दिनेश ने अब तक 26 टेस्ट खेलते हुए 1,025 रन बनाए। इस दौरान 57 कैच और छह स्टम्प भी किए। वहीं 94 वनडे में टीम भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 1,752 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 64 कैच और सात स्टम्प भी किए। 60 टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 686 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उन्होंने 30 कैच और छह स्टम्प भी किए।