डीजीसीए का सख्त एक्शन – स्पाइसजेट के 50 फीसदी उड़ानों पर 8 हफ्तों के लगाई रोक
नई दिल्ली, 27 जुलाई। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने निजी विमानन कम्पनी स्पाइसजेट पर सख्त काररवाई की है और तकनीकी खामी की कई घटनाओं को देखते हुए आठ हफ्तों के लिए स्वीकृत उड़ानों में सिर्फ 50 फीसदी का संचालन करने का आदेश दिया है।
19 जून से अब तक स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी आने की 9 घटनाएं
डीजीसीए ने पिछले माह की 19 तारीख से स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी आने की कम से कम नौ घटनाओं को लेकर गत 6 जुलाई को एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में उड्डयन नियामक ने कहा था कि सस्ती सेवा प्रदाता कम्पनी सुरक्षित, प्रभावी और विश्वसनीय हवाई सेवा मुहैया कराने में असफल रही है।
डीजीसीए ने 6 जुलाई को एयरलाइन को जारी किया था कारण बताओ नोटिस
विमानन नियामक ने बुधवार को अपने आदेश में कहा कि विभिन्न स्थलों की जांच, निरीक्षण और स्पाइसजेट की ओर से जमा कराए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब के मद्देनजर, सुरक्षित और विश्वसनीय परिवहन सेवा के निरंतर निर्वाह के लिए, स्पाइसजेट की गर्मियों के लिए स्वीकृत उड़ानों की संख्या आठ हफ्तों तक 50 फीसदी पर सीमित की जाती है।