1. Home
  2. राज्य
  3. दिल्ली
  4. दिल्ली-NCR हल्की बारिश के बाद भी नहीं मिली राहत, AQI 400 के पार, ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
दिल्ली-NCR हल्की बारिश के बाद भी नहीं मिली राहत, AQI 400 के पार, ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

दिल्ली-NCR हल्की बारिश के बाद भी नहीं मिली राहत, AQI 400 के पार, ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

0
Social Share

 

नई दिल्ली, 10 जनवरी। शुक्रवार को हुई हल्की बारिश के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) को प्रदूषण से कोई खास राहत नहीं मिली। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया और कई जगह यह 400 के पार पहुंच गया। प्रदूषण के साथ-साथ ठंड और घने कोहरे ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठिठुरन भरी ठंड से फिलहाल निजात मिलती नहीं दिख रही। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा। नरेला में एक्यूआई 343, नेहरू नगर में 428, पंजाबी बाग में 373, पूसा में 383, आरके पुरम में 392 दर्ज किया गया। आनंद विहार में स्थिति और गंभीर रही, जहां एक्यूआई 425 तक पहुंच गया। अशोक विहार में 369, बवाना में 354, चांदनी चौक में 408, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज क्षेत्र में 390 और डीटीयू इलाके में 339 एक्यूआई दर्ज किया गया।

इन आंकड़ों से साफ है कि राजधानी की हवा अभी भी ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। नोएडा की बात करें तो यहां भी हालात चिंताजनक रहे। सेक्टर-125 में एक्यूआई 358, सेक्टर-62 में 364, सेक्टर-1 में 397 और सेक्टर-116 में 365 दर्ज किया गया। वहीं गाजियाबाद में इंदिरापुरम का एक्यूआई 348, लोनी में 368, संजय नगर में 307 और वसुंधरा में सबसे अधिक 432 रिकॉर्ड किया गया, जो गंभीर श्रेणी को दर्शाता है।

मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी को सुबह के समय कोहरा छाया रहा। अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। नमी का स्तर भी काफी अधिक रहा, जिससे कोहरे और प्रदूषण का असर और बढ़ गया। 11 जनवरी को न्यूनतम तापमान के 5 डिग्री तक गिरने का अनुमान है, जबकि 12 जनवरी को भी ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि 11 और 12 जनवरी के लिए ‘कोई चेतावनी नहीं’ जारी की गई है, लेकिन सुबह-शाम कोहरा और ठंड लोगों को परेशान करती रहेगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश की मात्रा कम होने और हवा की गति धीमी रहने के कारण प्रदूषक कण वातावरण में ही फंसे रह गए। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। फिलहाल एनसीआर में प्रदूषण, ठंड और कोहरे का यह दोहरा प्रकोप लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है और आने वाले कुछ दिनों तक हालात में बड़े सुधार की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code