1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. भारत को झटका : आपत्तियों के बावजूद अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान के F-16 पैकेज को दी मंजूरी
भारत को झटका : आपत्तियों के बावजूद अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान के F-16 पैकेज को दी मंजूरी

भारत को झटका : आपत्तियों के बावजूद अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान के F-16 पैकेज को दी मंजूरी

0
Social Share

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। भारत की तमाम आपत्तियों को नजरअंदाज करते हुए अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान के F-16 पैकेज (F-16 Maintainence Package) पर लड़ाकू जेट के रखरखाव और रखरखाव सेवाओं के लिए 450 मिलियन डॉलर मूल्य की प्रस्तावित विदेशी सैन्य बिक्री को अपनी मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी कांग्रेस ने प्रस्तावित बिक्री पर कोई आपत्ति नहीं जताई, जिससे पाकिस्तान के लिए इस पैकेज का रास्ता साफ हो गया, जिसे बीते महीने राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन द्वारा अनुमोदित किया गया था। हालांकि नियमों के अनुसार, कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा से मंजूरी की आवश्यकता थी।

जियो न्यूज के अनुसार एफ-16 पैकेज ने सौदे की भारतीय आलोचना के बाद और भी सुर्खियां बटोरीं। इसी क्रम में इस्लामाबाद से उसे कड़ी प्रतिक्रिया मिली, जिसने नई दिल्ली से पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों पर टिप्पणी करने से परहेज करने का भी आग्रह किया।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी किया सैन्य बिक्री का बचाव

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी सैन्य बिक्री का बचाव करते हुए कहा कि उक्त पैकेज पाकिस्तान के मौजूदा बेड़े के रखरखाव के लिए ही था। गौरतलब है कि बीते 15 अक्टूबर को डेमोक्रेटिक कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। ऐसा देश जो परमाणु हथियार संपन्न और साथ ही अस्थिर है।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code