डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा – 5 चुनावी गारंटी के कार्यान्वयन के कारण आर्थिक बाधाओं से जूझ रहा कर्नाटक
बेंगलुरु, 12 अक्टूबर। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने गुरुवार को कहा कि पांच चुनावी गारंटी के कार्यान्वयन के कारण राज्य आर्थिक बाधाओं से जूझ रहा है इसी वजह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस वर्ष विकास के लिए निधि उपलब्ध नहीं करा सकती। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि बड़ी उम्मीदें रखने वाले पार्टी विधायक स्थिति को समझें और धैर्य रखें।
इस वर्ष नहीं जारी की जाएगी विकास निधि, पार्टी विधायक धैर्य रखें
बताया जाता है कि कुछ कांग्रेस विधायक नाराज हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एवं पार्टी नेतृत्व से शिकायत की है कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में काम नहीं करा पाए हैं और अनुरोध के अनुसार स्थानांतरण (सरकारी कर्मचारियों का) नहीं हुआ है। कई विधायकों ने मंत्रियों को लेकर भी नाखुशी जाहिर की है और आरोप लगाया है कि वे सहयोग नहीं कर रहे हैं।
कांग्रेस के भीतर किसी भी प्रकार के असंतोष से इनकार
बहरहाल, शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर किसी भी प्रकार के असंतोष से इनकार किया है। शिवकुमार ने कहा, ‘यह सच है कि विधायकों ने कुछ मुद्दों पर चर्चा के लिए (विधायक दल की) बैठक बुलाई है। हम भी कुछ आर्थिक मुद्दों पर उनके साथ चर्चा करना चाहते हैं क्योंकि हमें (गारंटी लागू करने के लिए) 40,000 करोड़ रुपये अलग रखने होंगे।’