ओवल टेस्ट में रोमांचक जीत से प्रफुल्लित शुभमन गिल बोले – ‘हर कप्तान का सपना सिराज जैसा गेंदबाज’
लंदन, 4 अगस्त। ओवल टेस्ट में पांचवें व अंतिम दिन सोमवार को दिल की धड़कनों को बढ़ा देने वाली छह रनों की रोमांचक जीत और इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटने से प्रफुल्लित भारतीय कप्तान शुभमन गिल का मानना है कि मोहम्मद सिराज जैसी क्षमता और कौशल वाला गेंदबाज हर कप्तान का सपना होता है। गिल ने साथ ही 2-2 की बराबरी को सीरीज में प्रदर्शित क्रिकेट के स्तर को शानदार करार दिया।
2⃣-2⃣ 🏆
The first ever Anderson-Tendulkar Trophy ends in a draw 🤝#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/9dY6LoFOjG
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
Continuing from yesterday, apna Hyderabad ka Siraj kya daala bhai- maza aa gaya . Keep going mian !
Bada dil wala hai, bowler with a big heart
And what a test series and what a statement for test match cricket – every match went down to the wire and it was a just result 2-2 !… https://t.co/OYroLGsb8C pic.twitter.com/YfBRizNCUX— CV Anand IPS (@CVAnandIPS) August 4, 2025
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में चार शतकों के साथ सर्वाधिक 754 रन बनाने के लिए भारत की ओर से ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किए गए गिल ने सिराज की जमकर तारीफ की। उन्होंने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान माइकल एथर्टन से कहा, ‘सिराज किसी भी कप्तान का सपना है। उन्होंने हर गेंद और हर स्पैल में अपना सब कुछ झोंक दिया। 2-2 की बराबरी एक उचित प्रतिबिंब है। यह दर्शाता है कि दोनों टीम कितने जोश से भरी थीं और उन्होंने कितना अच्छा खेला।’
What the world witnessed today was pure Test cricket magic. The Oval delivered one of the most gripping contests in the history of the sport. Salute to both @BCCI (India) and @englandcricket for this masterpiece. pic.twitter.com/1VgkJY83Ee
— Jay Shah (@JayShah) August 4, 2025
‘सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाजों के रहते कप्तानी आसान लगती है’
भारतीय कप्तान ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी तारीफ की, जिन्होंने मैच में आठ विकेट लिए। वह हालांकि थोड़े महंगे साबित हुए। गिल ने कहा, ‘जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज हों तो कप्तानी आसान लगती है। मुझे लगता है कि पांचवें दिन हमने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी, वह शानदार थी। हमें पूरा विश्वास था, रविवार को भी हमें पता था कि वे दबाव में हैं।’
7⃣5⃣4⃣ runs in 5 matches
4⃣ Hundreds 💯
Shubman Gill led from the front and had an incredible series with the bat 🙌
The #TeamIndia Captain is India's Player of the Series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/5i0J4bJBXz
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
‘सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने का लक्ष्य बहुत संतोषजनक’
इस सीरीज में एक बल्लेबाज के रूप में अपनी परिपक्वता के बारे में गिल ने स्वीकार किया कि यह संतोषजनक था। उन्होंने कहा, ‘मेरी बल्लेबाजी संतोषजनक रही। मेरा लक्ष्य इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना था और वहां तक पहुंचना बहुत संतोषजनक है। यह हमेशा तकनीकी और मानसिक रूप से चीजों को सुलझाने का मामला होता है, ये आपस में जुड़े हुए हैं।’ छह हफ्तों की सीरीज से मिली सीख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम कभी हार नहीं मानते।’
From Lord's to the Oval 🏟️
The power of belief 💪
A dramatic turnaround by Mohd. Siraj that inspired the change in emotions and result 🙌#TeamIndia | #ENGvIND | @mdsirajofficial pic.twitter.com/qYGKYywkg6
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
सिराज सुबह यह सोचकर उठे थे – ‘मैं ही गेम चेंज करूंगा’
वहीं दूसरी पारी में पांच विकेट और मैच में अपने टेस्ट करिअर का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा (9-190) निकालने के साथ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने वाले मो. सिराज से अंतिम दिन के खेल (जब इंग्लैंड को 35 रन और भारत को चार विकेट चाहिए थे) को लेकर उनकी सोच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस विश्वास के साथ उठे थे कि ‘मैं ही गेम चेंज करूंगा।’
𝙈.𝙊.𝙊.𝘿 𝙊𝙫𝙖𝙡 🥳#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/kdODjFeiwE
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
सीरीज में कुल 23 विकेट हासिल करने वाले सिराज ने एथर्टन से कहा, ‘मैंने खुद से कहा कि आज जब मैं उठूंगा तो मैं निश्चित रूप से खेल बदल दूंगा। और फिर मैंने अपना फोन उठाया, गूगल पर जाकर ‘Believe’ इमोटिकॉन का स्क्रीनशॉट लिया और उसे अपना वॉलपेपर बना लिया।’
हैरी ब्रूक बोले – ‘सिराज ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया’
दूसरी तरफ इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को भी ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को अंतिम दिन उन्होंने अपनी टीम के लिए एक आसान जीत की कल्पना की थी, लेकिन सिराज की साहसिक गेंदबाजी ने मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ब्रुक ने कहा, ‘मुझे लगा था कि हम आसानी से जीत जाएंगे, लेकिन जिस तरीके से सिराज ने गेंदबाजी की, वह इस सफलता के हकदार थे। उन्होंने सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और इसे शानदार तरीके से फिनिश किया।’
A strike-rate above 80 across the entire series 💪
A belting effort, Brooky 👏
Our Player of the Series 🙌 pic.twitter.com/u1CPK7LSnm
— England Cricket (@englandcricket) August 4, 2025
‘प्रतिस्पर्धी सीरीज थी और हमने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी‘
हैरी ने कहा, ‘मुझे लगा था कि भारी रोलर को विकेट पर चलाए जाने के बाद पिच सपाट होगी, लेकिन बादल होने से गेंद घूम रही थी। वोक्स को उतरना ही था, लेकिन बदकिस्मती से हम जीत नहीं सके। जब मैं और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमारी पारी अच्छी चल रही थी, लेकिन इस सीरीज में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले और फिनिश भी उसी तरह से हुआ। मैं मैच को जल्दी से जल्दी खत्म करना चाहता था। मैंने सीरीज में ठीक-ठाक खेला, लेकिन जीत नहीं पाने का मलाल रहेगा। काफी प्रतिस्पर्धी सीरीज थी और हमने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।’
