1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ओवल टेस्ट में रोमांचक जीत से प्रफुल्लित शुभमन गिल बोले – ‘हर कप्तान का सपना सिराज जैसा गेंदबाज’
ओवल टेस्ट में रोमांचक जीत से प्रफुल्लित शुभमन गिल बोले – ‘हर कप्तान का सपना सिराज जैसा गेंदबाज’

ओवल टेस्ट में रोमांचक जीत से प्रफुल्लित शुभमन गिल बोले – ‘हर कप्तान का सपना सिराज जैसा गेंदबाज’

0
Social Share

लंदन, 4 अगस्त। ओवल टेस्ट में पांचवें व अंतिम दिन सोमवार को दिल की धड़कनों को बढ़ा देने वाली छह रनों की रोमांचक जीत और इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटने से प्रफुल्लित भारतीय कप्तान शुभमन गिल का मानना है कि मोहम्मद सिराज जैसी क्षमता और कौशल वाला गेंदबाज हर कप्तान का सपना होता है। गिल ने साथ ही 2-2 की बराबरी को सीरीज में प्रदर्शित क्रिकेट के स्तर को शानदार करार दिया।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में चार शतकों के साथ सर्वाधिक 754 रन बनाने के लिए भारत की ओर से ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किए गए गिल ने सिराज की जमकर तारीफ की। उन्होंने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान माइकल एथर्टन से कहा, ‘सिराज किसी भी कप्तान का सपना है। उन्होंने हर गेंद और हर स्पैल में अपना सब कुछ झोंक दिया। 2-2 की बराबरी एक उचित प्रतिबिंब है। यह दर्शाता है कि दोनों टीम कितने जोश से भरी थीं और उन्होंने कितना अच्छा खेला।’

सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाजों के रहते कप्तानी आसान लगती है

भारतीय कप्तान ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी तारीफ की, जिन्होंने मैच में आठ विकेट लिए। वह हालांकि थोड़े महंगे साबित हुए। गिल ने कहा, ‘जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज हों तो कप्तानी आसान लगती है। मुझे लगता है कि पांचवें दिन हमने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी, वह शानदार थी। हमें पूरा विश्वास था, रविवार को भी हमें पता था कि वे दबाव में हैं।’

सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने का लक्ष्य बहुत संतोषजनक

इस सीरीज में एक बल्लेबाज के रूप में अपनी परिपक्वता के बारे में गिल ने स्वीकार किया कि यह संतोषजनक था। उन्होंने कहा, ‘मेरी बल्लेबाजी संतोषजनक रही। मेरा लक्ष्य इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना था और वहां तक पहुंचना बहुत संतोषजनक है। यह हमेशा तकनीकी और मानसिक रूप से चीजों को सुलझाने का मामला होता है, ये आपस में जुड़े हुए हैं।’ छह हफ्तों की सीरीज से मिली सीख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम कभी हार नहीं मानते।’

सिराज सुबह यह सोचकर उठे थे – मैं ही गेम चेंज करूंगा

वहीं दूसरी पारी में पांच विकेट और मैच में अपने टेस्ट करिअर का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा (9-190) निकालने के साथ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने वाले मो. सिराज से अंतिम दिन के खेल (जब इंग्लैंड को 35 रन और भारत को चार विकेट चाहिए थे) को लेकर उनकी सोच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस विश्वास के साथ उठे थे कि ‘मैं ही गेम चेंज करूंगा।’

सीरीज में कुल 23 विकेट हासिल करने वाले सिराज ने एथर्टन से कहा, ‘मैंने खुद से कहा कि आज जब मैं उठूंगा तो मैं निश्चित रूप से खेल बदल दूंगा। और फिर मैंने अपना फोन उठाया, गूगल पर जाकर ‘Believe’ इमोटिकॉन का स्क्रीनशॉट लिया और उसे अपना वॉलपेपर बना लिया।’

हैरी ब्रूक बोले – सिराज ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया

दूसरी तरफ इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को भी ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को अंतिम दिन उन्होंने अपनी टीम के लिए एक आसान जीत की कल्पना की थी, लेकिन सिराज की साहसिक गेंदबाजी ने मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ब्रुक ने कहा, ‘मुझे लगा था कि हम आसानी से जीत जाएंगे, लेकिन जिस तरीके से सिराज ने गेंदबाजी की, वह इस सफलता के हकदार थे। उन्होंने सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और इसे शानदार तरीके से फिनिश किया।’

प्रतिस्पर्धी सीरीज थी और हमने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी

हैरी ने कहा, ‘मुझे लगा था कि भारी रोलर को विकेट पर चलाए जाने के बाद पिच सपाट होगी, लेकिन बादल होने से गेंद घूम रही थी। वोक्स को उतरना ही था, लेकिन बदकिस्मती से हम जीत नहीं सके। जब मैं और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमारी पारी अच्छी चल रही थी, लेकिन इस सीरीज में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले और फिनिश भी उसी तरह से हुआ। मैं मैच को जल्दी से जल्दी खत्म करना चाहता था। मैंने सीरीज में ठीक-ठाक खेला, लेकिन जीत नहीं पाने का मलाल रहेगा। काफी प्रतिस्पर्धी सीरीज थी और हमने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code