गाजा युद्धविराम पर प्रफुल्लित नेतन्याहू ने ट्रंप को बताया सबसे बड़ा दोस्त, इजराइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा
तेल अवीव, 13 अक्टूबर। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने गाजा युद्धविराम का पूरा क्रेडिट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया है। उन्होंने ट्रंप को ह्वाइट हाउस में इजराइल का सबसे अच्छा दोस्त बताया।
वहीं इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोंग ने गाजा युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई में डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका के लिए उन्हें इजराइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान करने की घोषणा की है। हर्जोंग ने सोमवार को कहा कि वह अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप को गाजा से बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने और युद्ध समाप्त करने में उनकी भूमिका के लिए देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्रदान करेंगे।

नेतन्याहू ने इजराइली संसद को संबोधित करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ह्वाइट हाउस में इजराइल के अब तक के सबसे अच्छे दोस्त हैं। किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल के लिए इतना कुछ नहीं किया। नेतन्याहू ने संसद में अपने भाषण में इजराइली सैनिकों की भी प्रशंसा की और कहा कि देश ने हमास पर अद्भुत जीत हासिल की है।
नेतन्याहू ने ट्रंप को दिया बंधकों की रिहाई का श्रेय
बंधकों की वापसी का श्रेय ट्रंप को देते हुए नेतन्याहू ने कहा, ‘आप (ट्रंप) इस शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं, मैं इस शांति के लिए प्रतिबद्ध हूं, और हम मिलकर शांति प्राप्त करेंगे। इजराइल ने अद्भुत जीत हासिल की है।’ उन्होंने आगे कहा कि इजराइल ने हमास, हिजबुल्लाह, सीरिया और ईरान के खिलाफ निर्णायक काररवाई की, लेकिन उन्होंने इजराइली लोगों की जान की भारी कीमत को भी स्वीकार किया।

इजराइली पीएम ने कहा, “ट्रंप की युद्धविराम योजना ‘हमारे सभी बंधकों को घर वापस लाती है’, ‘हमारे सभी उद्देश्यों को प्राप्त करके युद्ध का अंत करती है’ और ‘हमारे क्षेत्र में और हमारे क्षेत्र से परे शांति के ऐतिहासिक विस्तार का द्वार खोलती है।’ उन्होंने यह भी कहा कि आज का दिन जिस वक्त भी इतिहास में लिखा जाएगा, उसी दिन ट्रंप भी हमारे राष्ट्र के इतिहास में और विश्व के इतिहास में दर्ज होंगे।
ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की फिर अनुशंसा करेंगे
नेतन्याहू द्वारा ट्रंप की प्रशंसा करने से पहले, नेसेट के अध्यक्ष अमीर ओहाना ने अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रशंसा करते हुए एक भाषण दिया और कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ट्रंप से ज्यादा योग्य कोई नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इजराइल अगले वर्ष उन्हें इस पुरस्कार के लिए नामांकित करेगा। ओहाना ने इस साल की शुरुआत में ईरान के साथ 12 दिनों के युद्ध के दौरान और इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम कराने में उनके प्रयासों सहित, इजराइल के प्रति उनके समर्थन के लिए ट्रंप का बार-बार धन्यवाद किया।
इजराइली संसद में ट्रंप का जोरदार स्वागत
नेतन्याहू के संबोधन से पहले इजराइली संसद में डोनाल्ड ट्रंप का जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम कराने का पूरा क्रेडिट दिया गया। इस दौरान इजराइली सांसदों ने खड़े होकर काफी देर तक तालियां बजाई। यह तालियां कई मिनट तक गूंजती रहीं और सांसदों ने ट्रंप का उत्साहवर्धन किया। ट्रंप के साथ उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, दामाद जेरेड कुशनर और बेटी इवांका भी मौजूद थीं।
