1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली पुलिस ने CBI को लिखा पत्र, इंटरपोल से मांगी गई चीनी हैकरों की जानकारी
दिल्ली पुलिस ने CBI को लिखा पत्र, इंटरपोल से मांगी गई चीनी हैकरों की जानकारी

दिल्ली पुलिस ने CBI को लिखा पत्र, इंटरपोल से मांगी गई चीनी हैकरों की जानकारी

0
Social Share

नई दिल्ली, 18 दिसम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सर्वर पर साइबर हमले में दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल के जरिए चीन से हैकरों के बारे में जानकारी मांगी है। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को लेटर लिखा है। पत्र में दिल्ली पुलिस ने मेल को लेकर आईपी एड्रेस के बारे में जानकारी मांगी है।

एक मीडिया रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ ने सीबीआई को पत्र लिखकर चीन और हांगकांग में हेनान से ईमेल आईडी के आईपी पतों के बारे में इंटरपोल से जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा, जिनका इस्तेमाल साइबर हमले के लिए किया गया था। चूंकि सीबीआई नोडल एजेंसी है, इसलिए उसे पत्र लिखा गया है।

उल्लेखनीय है कि एम्स के सर्वर पर रैनसमवेयर अटैक की घटना के बाद चरणबद्ध तरीके से अस्पताल की डिजिटल सेवाएं पटरी पर लौट रही हैं। इसी क्रम में अब मरीजों को ओपीडी में इलाज के लिए आनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा दोबारा शुरू कर दी गई है। मरीज अब घर बैठे अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे। एम्स के सर्वर पर 23 नवंबर को रैनसमेवयर अटैक की घटना के बाद आनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा बंद थी। सुविधा शुरू होने के बाद कई विभाग का स्लाट भर चुका है। अप्वाइंटमेंट के लिए 20 दिन से लेकर डेढ़ माह वेटिंग है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code