दिल्ली : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री केजरीवाल का विरोध, धक्का-मुक्की के बीच मंच से गिरे
नई दिल्ली, 4 अगस्त। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को उस पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, जिसकी नौ वर्षीया बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हालांकी केजरीवाल को इस दौरान कुछ लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।
मुख्यमंत्री केजरीवाल विरोध के बीच पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद जब मंच पर चढ़े तो उन्हें वहां भीड़ होने के कारण धक्का लगा और वह मंच से गिर गए। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तत्काल संभाल लिया। इसके बाद केजरीवाल अपने वाहन से वापस चले गए।
पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद
फिलहाल मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। साथ ही इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बड़े वकीलों को लगाया जाएगा, ताकि दोषियों को कड़ी सज़ा मिल सके। उन्होंने कहा , ‘केंद्र सरकार दिल्ली में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए, हम पूरा सहयोग करेंगे।’
कैंट इलाके में 9 वर्षीया बच्ची की हुई थी मौत
गौरतलब है कि दिल्ली कैंट इलाके में रविवार को मासूम बच्ची की मौत की खबर सामने आई थी। परिवार वालों का आरोप है कि बच्ची का रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस केस में हत्या, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
राहुल गांधी ने भी की पीड़ित परिवार से मुलाकात
इसके पूर्व बुधवार की सुबह ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिलता है, वह डटे रहेंगे।