1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली-NCR में प्रदूषण और घने कोहरे की मार : एक्यूआई 450 के पार, नए साल में हल्की बारिश से राहत की उम्मीद
दिल्ली-NCR में प्रदूषण और घने कोहरे की मार : एक्यूआई 450 के पार, नए साल में हल्की बारिश से राहत की उम्मीद

दिल्ली-NCR में प्रदूषण और घने कोहरे की मार : एक्यूआई 450 के पार, नए साल में हल्की बारिश से राहत की उम्मीद

0
Social Share

नोएडा, 31 दिसंबर। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लोगों को साल के आखिरी दिन भी प्रदूषण और कोहरे से कोई राहत नहीं मिल सकी। 31 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब से भी खतरनाक श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और आईएमडी के विभिन्न मॉनिटरिंग स्टेशनों के आंकड़ों के अनुसार कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 450 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 452 रिकॉर्ड किया गया, जबकि अशोक विहार में यह 411, चांदनी चौक में 420, पंजाबी बाग में 430, रोहिणी में 426, शादिपुर में 437, विवेक विहार में 441 और वजीरपुर में 436 दर्ज किया गया। इसी तरह आर.के. पुरम में एक्यूआई 412, सिरिफोर्ट में 409, सोनिया विहार में 382, श्री अरबिंदो मार्ग में 345 और डीटीयू क्षेत्र में 375 रहा।

यह आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि राजधानी के लगभग सभी हिस्से रेड जोन से भी ऊपर, गंभीर प्रदूषण की चपेट में रहे। नोएडा और गाजियाबाद की स्थिति भी कुछ अलग नहीं रही। नोएडा के सेक्टर-1 में एक्यूआई 438, सेक्टर-116 में 420, सेक्टर-125 में 391 और सेक्टर-62 में 373 रिकॉर्ड किया गया।

वहीं, गाजियाबाद के वसुंधरा में एक्यूआई 432, इंदिरापुरम में 378, लोनी में 327 और संजय नगर में 320 दर्ज हुआ। पूरे एनसीआर में महीने भर एक्यूआई रेड जोन में बना रहा, जिससे सांस के मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों की परेशानी बढ़ी रही। प्रदूषण के साथ-साथ घने कोहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर की सुबह मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। तापमान अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे के चलते कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ।

हालांकि नए साल के पहले दिन, यानी 1 जनवरी को मौसम में कुछ बदलाव के संकेत हैं। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। तापमान 19 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि हल्की बारिश से प्रदूषण के स्तर में कुछ हद तक गिरावट आ सकती है और लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके बाद 2 जनवरी को फिर से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code