रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात, बोले – उनकी उपलब्धियों पर देश को गर्व
नई दिल्ली, 21 अगस्त। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अंतरिक्ष सैर के बाद स्वदेश लौटे भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष सफर, कक्षा में किए गए महत्वपूर्ण प्रयोगों, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति और भारत के गगनयान मिशन के भविष्य पर चर्चा की।
राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुभाशुं शुक्ला के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमने उनके प्रेरणादायक अंतरिक्ष सफर, अंतरिक्ष में किए गए अहम प्रयोगों, विज्ञान और तकनीक में हो रही प्रगति और भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन के भविष्य पर चर्चा की। उनका यह सफर भारत के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।’
Delighted to meet Gp Capt Shubanshu Shukla, the first Indian Astronaut, on-board International Space Station. We discussed his inspiring space journey, the vital experiments he undertook in orbit, advances in science and technology, and the road ahead with India's pioneering… pic.twitter.com/Vs9geqauwc
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 21, 2025
पीएम मोदी ने भी की थी शुभांशु शुक्ला से मुलाकात
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर उनके सफल मिशन के बारे में एक हल्की-फुल्की बातचीत की। इस मुलाकात में दिलचस्प यह रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुभांशु शुक्ला के भारत लौटने पर उनसे ‘होमवर्क’ पर अपडेट लिया, जिस पर ग्रुप कैप्टन ने बताया कि उन्होंने ‘होमवर्क’ पूरा कर लिया है।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की। शुभांशु शुक्ला ने उन्हें अंतरिक्ष में बिताए गए पल और अपने अनुभवों के बारे में बताया। उन्होंने अंतरिक्ष में किए गए रिसर्च के बारे में भी अवगत कराया।

पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए पूछा, ‘मैंने जब आपको होमवर्क कहा था, उसका क्या प्रोग्रेस हुआ है?’ इस पर शुभांशु शुक्ला ने हंसते हुए कहा, ‘बहुत अच्छा प्रोग्रेस हुआ है। लोग मुझे चिढ़ाते थे कि तुम्हारे प्रधानमंत्री तुम्हें होमवर्क देते हैं।’
भारत को शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि पर गर्व
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर करते हुए लिखा था, “शुभांशु शुक्ला के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने अंतरिक्ष में उनके अनुभवों, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति और भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन सहित कई विषयों पर चर्चा की। भारत को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।”
