आईपीएल-18 : रोमांचक जीत से गत चैम्पियन KKR की उम्मीदें कायम, अंतिम गेंद पर एक रन से हारा RR
कोलकाता, 4 मई। प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके राजस्थान रॉयल्स ने रविवार की शाम यहां ईडन गॉर्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स का समीकरण बिगाड़ने की पूरी तैयारी कर ली थी। फिलहाल गत चैम्पियन बमुश्किल बचे और उन्होंने अंतिम गेंद तक खिंचे संघर्ष में एक रन की रोमांचक जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) के प्लेऑफ में प्रवेश की हल्की उम्मीदें कायम रखीं।
Another day, another #TATAIPL classic 🤩@KKRiders prevail by 1️⃣ run in a last-ball thriller in Kolkata to boost their playoff hopes 👏💜
Scorecard ▶ https://t.co/wg00ni9CQE#KKRvRR pic.twitter.com/mJxuxBSPqw
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
केकेआर के बड़े स्कोर में रसेल का धांसू पचासा
पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले केकेआर ने आक्रामक आंद्रे रसेल (नाबाद 57 रन, 25 गेंद, छह छक्के, चार चौके) व अंगकृष रघुवंशी (44 रन, 31 गेंद, पांच चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से चार विकेट पर 206 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
𝙍𝙪𝙨𝙨𝙚𝙡𝙡 𝙈𝙖𝙣𝙞𝙖 𝙖𝙩 𝙀𝙙𝙚𝙣 𝙂𝙖𝙧𝙙𝙚𝙣𝙨 💪
Display of brute force from #KKR's very own Andre Russell 💥
Updates ▶ https://t.co/wg00ni9CQE#TATAIPL | #KKRvRR | @Russell12A pic.twitter.com/YfXiU3dF6h
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
पराग के बाद शुभम के प्रहारों से लक्ष्य के एकदम करीब जा पहुंचा था RR
जवाब में शतक से पांच रन दूर रह गए कप्तान रियान पराग की तूफानी पारी (95 रन, 45 गेंद, आठ छक्के, छह चौके) के बाद शुभम दुबे (नाबाद 25 रन, 14 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने टीम को लक्ष्य के एकदम करीब पहुंचा दिया था। लेकिन वैभव अरोड़ा की अंतिम गेंद पर जरूरी तीन रन नहीं बन सके और आरआर की टीम आठ विकेट पर 205 रनों तक जाकर मायूस हो गई।
गत 26 मार्च को गुवाहाटी में दोनों टीमों की पिछली मुलाकात भी आठ विकेट से अपने नाम करने वाले केकेआर के अब 11 मैचों में पांचवीं जीत से 11 अंक हो गए हैं और वह डबल हेडर के दिन पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मुकाबले से पहले अंक तालिका में छठे स्थान पर जा पहुंचा है। वहीं 12 मैचों में नौवीं पराजय के बाद छह अंक लेकर आरआर आठवें स्थान पर है।
71 रनों पर राजस्थान ने गंवा दिए थे 5 विकेट
मुकाबले पर नजर दौड़ाएं तो कठिन लक्ष्य के सामने युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी (चार रन) लगातार दूसरे मैच में असफल रहे और चौथी गेंद पर वैभव अरोड़ा (1-50) के शिकार हो जबकि मोईन अली (2-43) ने दूसरे ओवर में कुणाल सिंह राठौर को लौटा दिया (2-8)। हालांकि यशस्वी जायसवाल (34 रन, 21 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के साथ मिलकर पराग ने स्थिति संभाली और 31 गेंदों पर 58 रनों की भागीदारी आ गई। यहीं पांच रनों के भीतर तीन विकेट गिर गए। मोईन ने सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर यशस्वी की पारी खत्म की तो अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती (2-32) ने ध्रुव जुरेल (0) व वानिंदु हसरंगा (0) को खाता तक नहीं खोलने दिया (5-71)।
#RR put on a superb fight 👏
And it all started when their captain Riyan Parag shifted the gears with 6️⃣ sixes in a 𝗥𝗢𝗪!
Watch his brutal hitting ▶ https://t.co/cJgk1XSmEm #TATAIPL | #KKRvRR | @ParagRiyan pic.twitter.com/UCkPjMc0pl
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
पराग व हेटमायर ने 92 रनों की तेज साझेदारी से मुकाबले को जीवंत बनाया
लेकिन पराग ने जोर दिखाया और शिमरॉन हेटमायर (29 रन, 23 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग चौकों व छक्कों की बौछार करते हुए छठे विकेट के लिए 48 गेंदों पर ही 92 रनों की भागीदारी कर मुकाबले को फिर जीवंत बना दिया। इन दोनों के रहते एक समय 26 गेंदों पर 44 रनों की दरकार थी। लेकिन हर्षित राणा (2-41) ने 16वें ओवर की पांचवी गेंद पर हेटमायर को मायूस किया और अपने अगले ओवर में पराग की धांसू पारी पर भी विराम लगा दिया (7-173)।

वैभव अरोड़ा के अंतिम ओवर में रोमांच चरम पर
राजस्थान रॉयल्स को अब 27 गेंदों पर 34 रनों की दरकार थी तो शुभम व जोफ्रा ऑर्चर (12 रन, आठ गेंद, एक चौका) ने मोर्चा संभाला। 20वां ओवर लेकर वैभव आए तो पराग की टीम जीत से 22 रन दूर थी। यहां शुभम आर्चर के साथ शुभम ने दो छक्के व एक चौका जड़ते हुए पांच गेंदों पर 19 रन ले लिए। यानी जीत से अब तीन रनों की दूरी थी और रोमांच चरम पर जा पहुंचा था। लेकिन अंतिम गेंद पर शुभम लंबा शाट नहीं खेल सके और दूसरा रन लेने में ऑर्चर रन आउट हो गए।
रहाणे व रहमानुल्लाह के बीच 56 रनों की भागीदारी
इसके पूर्व केकेआर ने भी दूसरे ही ओवर में ही सुनील नरेन (11 रन, नौ गेंद, एक छक्का, एक चौका) को खो दिया था। लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज (35 रन, 25 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व कप्तान अजिंक्य रहाणे (30 रन, 24 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने 33 गेंदों पर 56 रनों की साझेदारी कर दी। फिर रघुवंशी संग 42 रनों की भागीदारी कर 111 के योग पर रहाणे लौटे।
Muscled his way from a strike rate of 2️⃣2️⃣ to 3️⃣4️⃣4️⃣ 👊
Andre Russell arrived in some fashion today 😎
Watch his entertaining innings ▶ https://t.co/8NwmYxKn1T #TATAIPL | #KKRvRR | @Russell12A pic.twitter.com/ccrEgcSGdS
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
रसेल ने अंगकृष व रिंकू संग मिलकर स्कोर 200 के पार पहुंचाया
हालांकि असल खेल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रसेल ने दिखाया। उन्होंने चौकों व छक्कों की बौछार के बीच अंगकृष संग 33 गेंदों पर 61 रन जोड़े और फिर रिंकू सिंह (नाबाद 19 रन, छह गेंद, दो छक्के, एक चौका) के साथ मिलकर 11 गेंदों पर 34 रन ठोकते हुए दल को 206 रनों तक पहुंचा दिया। आरआर के लिए ऑर्चर, युद्धवीर सिंह, महीष तीक्षणा व रियान पराग ने आपस में चार विकेट बांटे।
सोमवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।
