1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC अंडर19 विश्व कप : सचिन-उदय के सहारे गत चैम्पियन भारत लगातार 5वीं बार फाइनल में, मेजबान दक्षिण अफ्रीका बाहर
ICC अंडर19 विश्व कप : सचिन-उदय के सहारे गत चैम्पियन भारत लगातार 5वीं बार फाइनल में, मेजबान दक्षिण अफ्रीका बाहर

ICC अंडर19 विश्व कप : सचिन-उदय के सहारे गत चैम्पियन भारत लगातार 5वीं बार फाइनल में, मेजबान दक्षिण अफ्रीका बाहर

0
Social Share

बेनोनी, 6 फरवरी। संकट की घड़ी में मध्यक्रम बल्लेबाज सचिन धास (96 रन, 95 गेंद, एक छक्का, 11 चौके) व कप्तान उदय सहारन (81 रन, 124 गेंद, छह चौके) के बल्लों से निकले दमदार अर्धशतक और उनके बीच निभी बहुमूल्य शतकीय भागीदारी से गत चैम्पियन भारत ने मंगलवार को यहां बेहद संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में न सिर्फ खुद को नाजुक परिस्थितियों से बाहर निकाला वरन दो विकेट की रोमांचक जीत से मेजबान दक्षिण अफ्रीका को बाहर करने के साथ लगातार पांचवीं बार और कुल नौवीं बार ICC अंडर19 क्रिकेट विश्व कप से फाइनल में जगह बना ली।

दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रिटोरियस व सेलेट्सवेन ने जड़े अर्धशतक

विलोमूर पार्क में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दक्षिण अफ्रीका ने विकेटकीपर बल्लेबाज हुआन-ड्रे प्रिटोरियस (76 रन, 102 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) और रिचर्ड सेलेट्सवेन (64 रन, 100 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों से 50 ओवरों में सात विकेट पर 244 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.5 ओवरों में आठ विकेट पर 248 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल की। भारत की अब पाकिस्तान व ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से रविवार, 11 फरवरी को यहीं खिताबी मुलाकात होगी।

सचिन व उदय के बीच 5वें विकेट के लिए 171 रनों की रिकॉर्ड भागीदारी

टूर्नामेंट में पहली बार लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की हाहाकारी शुरुआत रही, जब पेसर ट्रिस्टन लुस (3-37) की अगुआई में दक्षिण अफ्रीकी पेसरों ने 12वें ओवर में 32 रनों के भीतर चार बल्लेबाजों को लौटा दिया था। लेकिन यहीं सचिन धास और कप्तान उदय सहारन गजब का धैर्य दिखाया। उन्होंने न सिर्फ बिखराव रोका वरन अर्धशतकीय प्रहारों के बीच पांचवें विकेट के लिए 187 गेंदों पर 171 रनों की रिकॉर्ड भागीदारी से दल को जीत की राह पकड़ा दी।

राज लिम्बानी ने जड़ा विजयी चौका

हालांकि 43वें ओवर में सचिन 205 के योग पर लौटे तो एक बार फिर त्वरित अंतराल पर तीन विकेट गिरे (7-227)। लेकिन राज लिम्बानी (नाबाद 13 रन, चार गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने उदय का साथ निभाया। 49वें ओवर की चौथी गेंद पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ उदय जब रन आउट हुए तो भारत लक्ष्य से सिर्फ एक रन दूर था। लेकिन लिम्बानी ने अगली गेंद पर चौका जड़ते हुए दल को मंजिल दिला दी।

वैसे, दक्षिण अफ्रीका ने 23 वाइड सहित 27 अतिरिक्त रन देकर भी भारत की राह कुछ आसान की। मेजबानों ने कुल सात गेंदबाजों को आक्रमण में झोंका, लेकिन ट्रिस्टन के अलावा पेसर क्वेना मफाका (3-32) ही विकेट ले सके।

प्रिटोरियस व सेलेट्सवेन के बीच 72 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पारी में पेसर राज लिम्बानी (3-60) ने नौवें ओवर तक 46 रनों पर शुरुआती दो विकेट गिरा दिए थे। लेकिन ओपनर प्रिटोरियस व सेलेट्सवेन ने अर्धशतकों के बीच 133 गेंदों पर 72 रनों की धीमी, लेकिन ठोस भागीदारी से दल को 118 तक पहुंचाया।

स्कोर कार्ड

बाद में ओलिवर ह्वाइटहेड (22 रन, 34 गेंद, चार चौके) व कप्तान युआन जेम्स (24 रन, 19 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग उपयोगी भागीदारियों से सेलेट्सवेन ने दल को 200 के पार पहुंचाया। अंत में ट्रिस्टन लुस (नाबाद 23 रन, 12 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व रिली नोर्टन (नाबाद 7 रन, सात गेंद, एक चौका) ने तेज हाथ दिखाते हुए आठवें विकेट के लिए 14 गेंदों पर नाबाद 24 रन जोड़े।

मौजूदा टूर्नामेंट में पहली बार किसी टीम ने भारत के खिलाफ बनाए 200 से ज्यादा रन

अंतिम 10 ओवरों में 81 रन ठोकने वाला 2014 का चैंपियन दक्षिण अफ्रीका मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ 200 से अधिक रन बनाने वाला पहला दल बना। लेकिन उसके सारे प्रयास अंततः नाकाम हो गए। भारत के लिए लिम्बानी के अलावा मुशीर खान ने दो विकेट लिए।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code