
हांगझू एशियाई खेल : गत चैम्पियन बजरंग पुनिया पदक से चूके, सोनम, अमन व किरण ने जीते कांस्य
हांगझू, 6 अक्टूबर। पिछली बार के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पुनिया हांगझू एशियाई खेलों में पुरुषों के 65 किग्रा कुश्ती वर्ग में अपने खिताब की रक्षा करने में असफल रहे और जापान के कैकी यामागुची से कांस्य पदक मुकाबले में भी हार गए।
हालांकि पुनिया के अन्य साथी पहलवानों में टोक्यो ओलम्पियन सोनम मलिक, एशियाई चैम्पियन अमन सहरावत और किरण बिश्नोई ने अपने-अपने वर्ग में कांस्य पदक जीते। शुक्रवार को जीते गए तीन पदकों के साथ 19वें एशियाई खेलों की कुश्ती में भारतीय पदकों की संख्या बढ़कर पांच (सभी कांस्य पदक) हो गई है।
पुनिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में अच्छी जीत हासिल की थी
हालांकि टोक्यो 2020 के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने लिन’एन स्पोर्ट्स कल्चर एंड एग्जीबिशन सेंटर में अपने पहले दो मुकाबलों में एक भी अंक गंवाए बिना खिताब बचाओ अभियान की अच्छी शुरुआत की थी। इस क्रम में उन्होंने क्वार्टरफाइनल में बहरीन के अलीबेग सैगिडगुसेन अलीबेगोव पर 4-0 की जीत से पहले अपने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर फिलीपींस के रोनिल टुबोग को हराया था।
सेमीफाइनल में एशियाई चैम्पियन ईरानी मल्ल से हारे
लेकिन बजरंग सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन और मौजूदा एशियाई चैम्पियन ईरान के रहमान अमौजादखलीली से भिड़े, जहां वह 1-8 से हार गए। इसके बाद कांस्य पदक मुकाबले में वह कैकी यामागुची के 10 के मुकाबले एक भी अंक नहीं अर्जित कर सके और जापानी पहलवान को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया। पुनिया 2018 एशियाई खेलों में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 68 किग्रा चैम्पियन थे और 2014 संस्करण में उन्होंने 61 किग्रा वर्ग में रजत पदक भी जीता था।
The glory of 🇮🇳 #Wrestling🤼♀ Squad continues at #AsianGames2022
Adding another🥉to India's existing medal tally, #TOPSchemeAthlete @OLYSonam defeats 🇨🇳's Jia Long 7-5 in Women's Freestyle 62kg
Many congratulations Sonam!👏#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/4RsQqulT44
— SAI Media (@Media_SAI) October 6, 2023
उधर सोनम मलिक ने महिलाओं के फ्रीस्टाइल 62 किग्रा मुकाबले में चीन की लोंग जिया को हराकर कांस्य पदक जीता। 21 वर्षीय सोनम मलिक अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता भी रह चुकी हैं। हांगझोऊ में सेमीफाइनल में मुन ह्योंगयोंग से हारने से पहले सोनम ने नेपाल की सुशीला चंद और मंगोलिया की नोएर्न सोउर्न के खिलाफ जीत हासिल की थी।
Another Blazing #Bronze in Wrestling🤼♀ at #AsianGames2022
Kiran Bishnoi defeats 🇲🇳's Ganbat Ariunjargal 6⃣-3⃣ to grab the second🎖️of the day in Wrestling 🥳
Heartiest congratulations champ💪🏻#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/QaimqRJc27
— SAI Media (@Media_SAI) October 6, 2023
वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता किरण बिश्नोई ने मंगोलिया की अरियुंजरगल गणबत के खिलाफ 6-3 से जीत हासिल करने के बाद महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा में कांस्य पदक जीता। इससे पहले, किरण ने जापान की नोडोका यामामोटो को हराया था, लेकिन सेमीफाइनल में ज़मिला बाकबर्गेनोवा से हारकर ब्रॉन्ज मेडल मैच में जगह बनाई थी।
The Medal Haul of 🇮🇳 #Wrestling Brigade going super strong at #AsianGames2022
Another🥉from #TOPSchemeAthlete Aman Sehrawat in Men's Freestyle 57kg after defeating 🇨🇳's Liu Minghu 11-0
Many congratulations Aman 🥳#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/GEvJz3ATRo
— SAI Media (@Media_SAI) October 6, 2023
दूसरी तरफ पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कांस्य पदक मैच में अमन सहरावत ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर चीन के लियू मिंगु को 11-0 से हराया। 20 वर्षीय भारतीय पहलवान ने अप्रैल में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक भी जीता था।
दीपक प
लेकिन महिलाओं के 68 किग्रा में प्रतिस्पर्धा कर रहीं राधिका क्वार्टरफाइनल में मंगोलिया की डेलगेरमा एनखसाईखान से 10-5 से हारकर बाहर हो गईं। एशियाड की कुश्ती स्पर्धाएं शनिवार को समाप्त होंगी। कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन दीपक पूनिया पुरुषों के 86 किग्रा में एक्शन में होंगे।