गुजरात : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आदिवासी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने वाले सेंटर का किया उद्घाटन
वलसाड, 27 दिसम्बर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को गुजरात में वलसाड जिले के धरमपुर में श्रीमद राजचंद्र सर्वमंगल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वूमेन का विधिवत उद्घाटन किया। यह विशेष केंद्र खासकर आदिवासी बहुल इलाकों में रहने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
श्रीमद राजचंद्र मिशन (धर्मपुर, गुजरात) में आयोजित कार्यक्रम में संबोधन। https://t.co/Ir0LmcIil8
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 27, 2025
राजनाथ सिंह ने श्रीमद राजचंद्र मिशन आश्रम की विभिन्न सामाजिक और सेवा गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने आदिवासी महिलाओं की आजीविका, कौशल विकास और सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की खूब सराहना की। मिशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों में महिलाओं को प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर और स्वरोजगार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे क्षेत्र में गरीबी और बेरोजगारी कम हो रही है।
𝗔𝗱𝗱𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝘁𝗵𝗲 𝗮𝘂𝗱𝗶𝗲𝗻𝗰𝗲 𝗼𝗻 𝘁𝗵𝗶𝘀 𝗺𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁𝗼𝘂𝘀 𝗼𝗰𝗰𝗮𝘀𝗶𝗼𝗻, 𝗦𝗵𝗿𝗶 𝗥𝗮𝗷𝗻𝗮𝘁𝗵 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵, 𝗛𝗼𝗻. 𝗗𝗲𝗳𝗲𝗻𝗰𝗲 𝗠𝗶𝗻𝗶𝘀𝘁𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮, 𝘀𝗽𝗼𝗸𝗲 𝗵𝗶𝗴𝗵𝗹𝘆 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗠𝗶𝘀𝘀𝗶𝗼𝗻'𝘀 𝗯𝗲𝗻𝗲𝘃𝗼𝗹𝗲𝗻𝘁… pic.twitter.com/nFNlH8HbTD
— Shrimad Rajchandra Mission Dharampur (@SRMDharampur) December 27, 2025
श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर ने राजनाथ सिंह के आगमन पर उनका स्वागत किया। आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट कर बताया गया, ‘श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ का धरमपुर में विनम्रतापूर्वक स्वागत करता है। पूज्य गुरुदेव श्री राकेशजी की पवित्र उपस्थिति में श्रीमद राजचंद्र सर्वमंगल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर विमेन का उद्घाटन महिलाओं के लिए गरिमा, आत्मनिर्भरता और स्थायी आजीविका को बनाए रखते हुए सार्थक सामाजिक परिवर्तन के माध्यम से आध्यात्मिक जागृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’
𝗦𝗵𝗿𝗶 𝗥𝗮𝗷𝗻𝗮𝘁𝗵 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵, 𝗛𝗼𝗻. 𝗗𝗲𝗳𝗲𝗻𝗰𝗲 𝗠𝗶𝗻𝗶𝘀𝘁𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮, 𝘄𝗮𝘀 𝘄𝗲𝗹𝗰𝗼𝗺𝗲𝗱 𝗮𝘁 𝗥𝗮𝗷 𝗦𝗮𝗯𝗵𝗮𝗴𝗿𝘂𝗵, 𝘁𝗵𝗲 𝗶𝗰𝗼𝗻𝗶𝗰 𝘀𝗮𝘁𝘀𝗮𝗻𝗴 𝗮𝗻𝗱 𝗺𝗲𝗱𝗶𝘁𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗰𝗼𝗺𝗽𝗹𝗲𝘅 𝗮𝘁 𝗦𝗵𝗿𝗶𝗺𝗮𝗱 𝗥𝗮𝗷𝗰𝗵𝗮𝗻𝗱𝗿𝗮… pic.twitter.com/j8yHXrigfO
— Shrimad Rajchandra Mission Dharampur (@SRMDharampur) December 27, 2025
एक अन्य पोस्ट में लिखा गया, ‘राजनाथ सिंह ने पूज्य गुरुदेव श्री राकेशजी की पवित्र उपस्थिति में धरमपुर में श्रीमद राजचंद्र सर्वमंगल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर विमेन का उद्घाटन किया। यह सेंटर 11 एकड़ में बना अपनी तरह का एक अनोखा इंटीग्रेटेड अत्याधुनिक कैंपस है। यह ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण का एक परिवर्तनकारी मॉडल प्रस्तुत करता है, जो आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक बाधाओं को दूर करने के लिए एकीकृत सहायता प्रदान करता है।’
𝗦𝗵𝗿𝗶 𝗥𝗮𝗷𝗻𝗮𝘁𝗵 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵, 𝗛𝗼𝗻. 𝗗𝗲𝗳𝗲𝗻𝗰𝗲 𝗠𝗶𝗻𝗶𝘀𝘁𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮, 𝘀𝗼𝘂𝗴𝗵𝘁 𝗯𝗹𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴𝘀 𝗼𝗳 𝗣𝘂𝗷𝘆𝗮 𝗚𝘂𝗿𝘂𝗱𝗲𝘃𝘀𝗵𝗿𝗶 𝗥𝗮𝗸𝗲𝘀𝗵𝗷𝗶. 𝗣𝘂𝗷𝘆𝗮 𝗚𝘂𝗿𝘂𝗱𝗲𝘃𝘀𝗵𝗿𝗶 𝗶𝗻 𝘁𝘂𝗿𝗻 𝗽𝗿𝗲𝘀𝗲𝗻𝘁𝗲𝗱 𝗵𝗶𝗺 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝘁𝗵𝗲… pic.twitter.com/IEI6k8UKtq
— Shrimad Rajchandra Mission Dharampur (@SRMDharampur) December 27, 2025
उन्होंने लिखा, ‘सार्वभौमिक भाईचारे पर उनकी शिक्षाओं और दुनियाभर में लाखों लोगों के दुख को कम करने में उनके प्रभाव का सम्मान करते हुए राजनाथ सिंह ने गुरुदेव श्री राकेशजी की पवित्र उपस्थिति में श्रीमद राजचंद्रजी को नमन किया, जिनकी मूर्ति श्रीमद राजचंद्र सर्वमंगल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर विमेन के परिसर की शोभा बढ़ाती है।’
