WPL सीजन-2 : यूपी वारियर्स की रोमांचक जीत में दीप्ति का हरफनमौला खेल, अग्रणी दिल्ली कैपिटल्स एक रन से परास्त
नई दिल्ली, 8 मार्च। हरफनमौला दीप्ति शर्मा के चमकदार प्रदर्शन से यूपी वारियर्स ने शुक्रवार को यहां अंतिम ओवर तक खिंचे रोमांच की पराकाष्ठा वाले महिला प्रीमियर लीग (WPL) मुकाबले में अग्रणी दिल्ली कैपिटल्स पर एक रन की संकीर्ण जीत हासिल की और इस टीम के हाथों अपनी पिछली हार का हिसाब चुकता कर लिया।
WHAT. A. MATCH! 🙌
That's a surreal comeback from the @UPWarriorz as they clinch a 1-run win💜
Scorecard 💻📱https://t.co/HW6TQgqctC#TATAWPL | #DCvUPW pic.twitter.com/5r0D2PlR1P
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2024
दीप्ति ने पचासा जड़ने के बाद हैट्रिक सहित 4 विकेट झटके
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में DC-W को जीत के लिए 20 ओवरों में 139 रनों का आसान लक्ष्य मिला था। लेकिन वह 19.5 ओवरों में 137 रनों तक पहुंच सकी। UPW-W की जीत की नायिका रहीं 26 वर्षीया दीप्ति ने पहले बल्लेबाजी में 48 गेंदों पर 59 रनों (एक छक्का, छह चौके) की दमदार पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवरों में 19 रन देकर हैट्रिक सहित चार विकेट झटके। इनमें पारी के 19वें ओवर में आए तीन विकेट भी शामिल थे।
A game to remember for Hat-trick star Deepti Sharma 😎
She becomes the Player of the Match in @UPWarriorz' thrilling one-run win 👏👏
Scorecard 💻📱https://t.co/HW6TQgqctC#TATAWPL | #DCvUPW pic.twitter.com/yDCkzFApsg
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने 17 गेंदों पर गंवा दिए अंतिम 7 विकेट
हालांकि दिल्ली की तरफ से कप्तान व सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग ने विस्फोटक पारी (60 रन, 46 गेंद, 12 चौके) खेली थी। एक वक्त ऐसा भी आया, जब लगा कि दिल्ली की टीम यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगी। दरअसल, 17 ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स ने तीन विकेट पर 112 रन बना लिए थे और 18 गेंदों पर उसे जीत के लिए 27 रनों की दरकार थी। लेकिन 17 गेंदों के भीतर 25 रनों की वृद्धि पर अंतिम सात बल्लेबाज लौट गईं।
सइमा ठाकोर (2-30) ने जेमिमा रॉड्रिग्स (17 रन, 15 गेंद, एक छक्का) को 18वें ओवर की पहली गेंद पर लौटाया। उधर दीप्ति शर्मा ने, जिन्होंने 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर लैनिंग को पगबाधा किया था, 18वें ओवर की पहली व दूसरी गेंद पर क्रमशः एनाबेल सदरलैंड (6) व अरुंधति रेड्डी (0) को निबटा कर अपनी हैट्रिक पूरी की और चौथी गेंद पर शिखा पांडेय (4) को भी आउट कर दिया (7-128)।
13.6 ⚡️
18.1 ⚡️
18.2 ⚡️Only the 2nd bowler to pick up a Hat-trick in #TATAWPL 🫡
WATCH the hat-trick: https://t.co/Xj8EQxcj42#TATAWPL | #DCvUPW pic.twitter.com/QGaPy79cnq
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2024
अंतिम ओवर में ग्रेस हैरिस के सामने 3 विकेट गिरे
अब अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी। लेकिन ग्रेस हैरिस के इस ओवर में गजब का रोमांच दिखा। पहली गेंद पर राधा यादव ने छक्का जड़ दिया और दूसरी गेंद पर उन्होंने दो रन दौड़ कर पूरे किए। लेकिन तीसरी गेंद पर वह बोल्ड हो गईं। अब जीत के लिए तीन गेंदों पर दो रन चाहिए थे। चौथी गेंद पर भाटिया रन आउट हो गईं जबकि पांचवीं गेंद पर साधु के कैच आउट होते ही यूपी वारियर्स की खिलाड़ी खुशी से उछल पड़ीं।
इसके पूर्व पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दीप्ति के अलावा कप्तान एलिसा हीली (29 रन, 30 गेंद, पांच चौके) व ग्रेस हैरिस (14 रन) ही दहाई में पहुंच सकीं। दिल्ली के लिए राधा यादव व तितास साधु ने आपस में चार विकेट बांटे।
DC-W हार के बावजूद अंक तालिका में टॉप पर
फिलहाल सात मैचों में तीसरी जीत के सहारे छह अंक लेने के बावजूद UPW-W पांच टीमों के बीच चौथे स्थान पर है जबकि DC-W छह मैचों में दूसरी हार के बावजूद आठ अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है।