शेयर बाजार में गिरावट जारी : रियल्टी, आईटी व वाहन शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 201 अंक टूटा
मुंबई, 13 मार्च। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का क्रम कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। इस क्रम में रियल्टी, आईटी व वाहन शेयरों में बिकवाली के कारण बीएसई सेंसेक्स लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में 201 अंक टूटकर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी ने भी 73 अंकों की गिरावट देखी।
सेंसेक्स शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और 200.85 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,828.91 अंक पर बंद हुआ।
सूचकांक बढ़त के साथ खुला और एक समय 74,401.11 अंक तक चला गया। हालांकि, प्रमुख कम्पनियों के शेयरों में चुनिंदा बिकवाली से यह नीचे आया और एक समय 259.17 अंक तक गिर गया था। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 22 नुकसान में जबकि आठ लाभ में रहे।
निफ्टी 22,397.20 अंक पर बंद
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 73.30 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,397.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 93.15 अंक तक टूट गया था।
जोमैटो व टाटा मोटर्स सहित इन शेयरों में रहा ज्यादा नुकसान
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों से जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और इन्फोसिस प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मास्युटिकल्स शामिल हैं।
एफआईआई की बिकवाली जारी, डीआईआई ने 1,510.35 करोड़ के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,627.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,510.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.71 डॉलर प्रति बैरल रहा।
