कासगंज सड़क हादसा : मरने वालों की 22 हुई संख्या, सीएम योगी ने की सहायता राशि की घोषणा
कासगंज, 24 फरवरी। उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को पूर्वाह्न सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है और लगभग 10 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कासगंज CMO राजीव अग्रवाल ने बताया कि हादसे में मरने वालों में 13 महिलाएं, आठ बच्चे और एक पुरुष शामिल है। सीएम योगी ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को घटना स्थल पर भेजा। तालाब का पानी खाली कराया जा रहा है।
इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ चे हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2 – 2 लाख रुपये और गंभीर रूपये से घायलों को 50 हज़ार रुपये सहायता राशि देने का निर्देश दिए। सीएम योगी ने सभी घायलों का समुचित निशुल्क उपचार कराने भी निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ‘जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें I
ट्रॉली पर 52 लोग सवार थे
कासगंज की डीएम सुधा वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र पटियाली में ट्रॉली से कुछ श्रद्धालु जा रहे थे और उनकी ट्रॉली का नियंत्रण बिगड़ने से ट्रॉली तालाब में गिर गई। ट्रॉली पर 52 लोग सवार थे। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणों की सहायता से लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।